उसी बांसुरी के साथ एक बार फिर से नजर आएंगे अभिनेता सौरभ राज जैन
हाल ही में ट्विटराती ने चंद्रगुप्त मौर्य में उनकी भूमिका की तुलना 'पद्मावत' में रणवीर सिंह की तरफ से निभाए गए 'अलाउद्दीन खिलजी' के किरदार से की थी.
टीवी अभिनेता ने सौरभ राज जैन ने सिद्धार्थ कुमार तिवारी की टीवी सीरीज 'महाभारत' में 'भगवान कृष्ण' की भूमिका निभा कर हर दर्शक के दिल में अपनी जगह बना ली थी. अभिनेता इन दिनों ऐतिहासिक मेगा-सीरीज पोरस की अगली कड़ी 'चंद्रगुप्त मौर्य' में 'धनानंद' की भूमिका निभा रहे हैं.
अपने बीते शो में तीन भगवान का किरदार निभाने वाले सौरभ राज जैन ने इस कड़ी को तोड़ते हुए अत्याचाकी राजा का किरदार निभा कर सभी को हैरान कर दिया है. उनके पिछले किरदार से हाल के दिनों में निभाए जाना वाला किरदार बेहद अलग है. एक कलाकार के भीतर की मंशा को समझते हुए सौरभ अच्छे इमेज की परवाह किए बिना बीते किरदारों से अलग किरदार निभा रहे हैं.
हाल ही में ट्विटराती ने चंद्रगुप्त मौर्य में उनकी भूमिका की तुलना 'पद्मावत' में रणवीर सिंह की तरफ से निभाए गए 'अलाउद्दीन खिलजी' के किरदार से की थी.
'भगवान कृष्ण' के तौर पर बांसुरी के साथ अभिनेता को पसंद करने वाले सौरभ के फैंस के लिए यहां एक खुशखबरी है, क्योंकि उन्हें धनानंद के किरदार में ही बांसुरी के साथ देखा जाएगा. इस कोइंसिडेंस को अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए सौरभ ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को शेयर किया है.
View this post on InstagramRemember d flute......coming with different character #dhananand #chandraguptamaurya
उन्होंने लिखा, 'याद है बांसुरी... अलग-अलग किरदार के साथ आना है #धनानंद #चंद्रगुप्तमौर्य'
निश्चित रूप से यह काफी रोमांचक होगा कि दो बेहद अलग-अलग किरदार को एक ही कलाकार किस तरह से निभाता है.