Bigg Boss 12: घरवालों को मिलेगा स्पेशल टास्क, दीपक को लगेगा करारा झटका
Bigg Boss 12: कंटेस्टेंट्स को घर में आने वाले मेहमार एक स्पेशल टास्क देंगे.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज सलमान खान का धमाकेदार वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. आज के एपिसोड में सलमान खान बेघर होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम की घोषणा करेंगे. इसके अलावा बिग बॉस के घर में सीजन के आखिरी सुल्तानी अखाड़ा के साथ कंटेस्टेंट्स को एक स्पेशल टास्क भी दिया जाएगा.
घर में आने वाले मेहमान कंटेस्टेंट्स के लिए एक ऐसा टास्क रखेंगे जिसमें उन्हें सही और गलत की पहचान करनी होगी. इस टास्क में सबसे पहले दीपक निशाने पर आने वाले हैं. घरवालों से पूछा जाएगा कि उर्वशी ने दीपक को सबसे मतलबी हैं और वह उससे अब कभी बात नहीं करना चाहती. ये बात जानकर दीपक इसे झूठा करार देंगे, जबकि बाकि घरवाले इस बात को सही बताएंगे. दरअसल, ये बात होती भी सच है और इसे जानकर दीपक को तगड़ झटका लगता है. इसके बाद दीपक कैमरा पर उर्वशी को सॉरी बोलेंगे.
Ranveer & Sara in #BB12 Task - News will be shown in TV (HMs via Aapsi Sehmati have to say News is Right or Wrong) 🔸Urvashi Vani called Deepak Thakur her biggest Enemy! & Doesn't want to see him over 🔸Teejay ne Ek Aur Open Letter likha hai But for Sreesanth#BiggBoss_Tak
— #BiggBoss_Tak (@Biggboss_Tak1) December 23, 2018
इसके बाद श्रीसंत के लिए एक सवाल आएगा, जिसमें कहा जाएगा कि करणवीर की पत्नी ने उनके नाम एक खत लिखा है. इस बात को सभी घरवाले झूठा बताएंगे और वह सब सही भी साबित होंगे, क्योंकि करणवीर की पत्नी ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है.
Bigg Boss 12: सुल्तानी अखाड़ा टास्क में हुआ हंगामा, इस टीम को मिली जीत
आज बिग बॉस के घर से सोमी खान की विदाई होने वाली है. सोमी के जाने के बाद बाकि बचे 6 घरवालों को फिनाले वीक में एंट्री मिल जाएगी. लेकिन मीड वीक में डबल इविक्शन की वजह से दो लोगों से घर से छुट्टी हो सकती है.