रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज सलमान खान का धमाकेदार वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. आज के एपिसोड में सलमान खान बेघर होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम की घोषणा करेंगे. इसके अलावा बिग बॉस के घर में सीजन के आखिरी सुल्तानी अखाड़ा के साथ कंटेस्टेंट्स को एक स्पेशल टास्क भी दिया जाएगा.
घर में आने वाले मेहमान कंटेस्टेंट्स के लिए एक ऐसा टास्क रखेंगे जिसमें उन्हें सही और गलत की पहचान करनी होगी. इस टास्क में सबसे पहले दीपक निशाने पर आने वाले हैं. घरवालों से पूछा जाएगा कि उर्वशी ने दीपक को सबसे मतलबी हैं और वह उससे अब कभी बात नहीं करना चाहती. ये बात जानकर दीपक इसे झूठा करार देंगे, जबकि बाकि घरवाले इस बात को सही बताएंगे. दरअसल, ये बात होती भी सच है और इसे जानकर दीपक को तगड़ झटका लगता है. इसके बाद दीपक कैमरा पर उर्वशी को सॉरी बोलेंगे.
इसके बाद श्रीसंत के लिए एक सवाल आएगा, जिसमें कहा जाएगा कि करणवीर की पत्नी ने उनके नाम एक खत लिखा है. इस बात को सभी घरवाले झूठा बताएंगे और वह सब सही भी साबित होंगे, क्योंकि करणवीर की पत्नी ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है.
Bigg Boss 12: सुल्तानी अखाड़ा टास्क में हुआ हंगामा, इस टीम को मिली जीत
आज बिग बॉस के घर से सोमी खान की विदाई होने वाली है. सोमी के जाने के बाद बाकि बचे 6 घरवालों को फिनाले वीक में एंट्री मिल जाएगी. लेकिन मीड वीक में डबल इविक्शन की वजह से दो लोगों से घर से छुट्टी हो सकती है.