मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में जल्द आएगा स्पिन ऑफ
गिरती टीआरपी की वजह से शो के बंद होने की बातें भी सामने आई थीं, पर किसी तरह ये शो छोटे पर्दे पर बना रहने में कामयाब हुआ.
![मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में जल्द आएगा स्पिन ऑफ Spin off in Famous serial yeh hai mohabbatein soon मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में जल्द आएगा स्पिन ऑफ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/07074515/99.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में जल्द ही स्पिन ऑफ देखने को मिलेगा. स्पिन ऑफ का मतलब ये होता है कि सीरियल की कास्ट को नए किरदारों के साथ नई कहानी में पेश किया जाता है. स्पिन ऑफ में सीरियल का नाम भी बदल दिया जाता है. इससे पहले 'इश्कबाज' में स्पिन ऑफ लाते हुए सीरियल 'दिल बोले ओबेरॉय' की शुरुआत हुई थी. भारत के किसी सीरियल में होने वाला ये पहला स्पिन ऑफ था.
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि जल्द ही 'ये है मोहब्बतें' स्पिन ऑफ देखने को मिलेगा. इस सीरियल में मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका 'इशिता भल्ला' का किरदार निभा रही हैं, जबकि मशहूर अभिनेता करन पटेल 'रमन भल्ला' का किरदार निभा रहे हैं. इनके अलावा अनीता हसनंदानी, अदिति भाटिया और एली गोनी इस सीरियल में मुख्या भूमिका निभा रहे हैं.
हाल ही में 'ये है मोहब्बतें' में नए ट्विस्ट लाए गए थे, जिनकी वजह से सीरियल की टीआरपी में काफी सुधार देखने को मिला था. हालांकि शुरुआत में टॉप पर रहने वाला ये शो कुछ समय के लिए बुरे दौर से भी गुजरा है. ऐसा समय आया था जब इस शो को टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 20 में जगह नहीं मिल पा रही थी.
गिरती टीआरपी की वजह से शो के बंद होने की बातें भी सामने आई थीं, पर किसी तरह ये शो छोटे पर्दे पर बना रहने में कामयाब हुआ. इस शो की शुरुआत 5 साल पहले हुई थी. वैसे मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है स्पिन ऑफ के बाद भी दिव्यांक त्रिपाठी ही मुख्य भूमिका निभाती हुई नज़र आएंगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)