इस टीवी अभिनेत्री और Splitsvilla विनर का सलमान खान बिग बॉस-12 में करेंगे स्वागत?
![इस टीवी अभिनेत्री और Splitsvilla विनर का सलमान खान बिग बॉस-12 में करेंगे स्वागत? Splitsvilla WINNER and TV actress in Salman Khan's Bigg Boss 12! इस टीवी अभिनेत्री और Splitsvilla विनर का सलमान खान बिग बॉस-12 में करेंगे स्वागत?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/02104036/adffad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हमने हाल ही में आपको बताया था कि टीवी अभिनेत्री श्रीस्टी रोडे विवादित टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस-12' की पहली कंटेस्टेंट हो सकती हैं. बिग बॉस सीज़न 12 को इस साल 16 सितंबर से टेलीविज़न स्क्रीन पर ऑनएयर किए जाने की खबर है. बिग बॉस के शुरू होने में सिर्फ एक महीने बाकी हैं और शो के निर्माता इस रियलिटी शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट को फानइल करने की कोशिश कर रहे हैं.
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक Splitsvilla फ़ेम मॉडल स्कारलेट रोज़, जो अपनी बोल्ड फोटोशूट के लिए जानी जाती हैं, उन्हें शो के कंटेस्टेंट के तौर पर फाइनल किया गया है. बता दें बीते दिनों स्कारलेट रोज़ की टीवी अभिनेता करण कुंद्रा से लिंकअप की भी खबरें थीं.
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक वेबसाइट पर खुलासा किया गया है कि स्कारलेट बिग बॉस हाउस में अपने सबसे अच्छे दोस्त रयान पीटरसन के साथ एंट्री लेने वाली हैं. रयान पेशे से हेयर और मेकअप आर्टिस्ट हैं. सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने ऑडिशन और अन्य प्रक्रियाओं के सभी इनीशियल स्टेज को पूरा कर लिया है.
स्कार्लेट सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. और आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरों को अपनी चाहने वालों के बीच शेयर करती रहती हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)