Splitsvilla X4: MTV के रिलयलिटी शो 'स्प्लिट्सविला एक्स4' के कंटेस्टेंट्स सनी लियोनी (Sunny Leone) को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. एक्ट्रेस सनी लियोनी भी कंटेस्टेंट्स की एक्टिविटी से काफी खुश हैं. हाल ही में सनी लियोनी ने कहा है कि 'स्प्लिट्सविला एक्स4' के कंटेस्टेंट सोहेल शेख के सफर के बारे में जानने के बाद उनके रोंगटे खड़े हो गए. सोहेल शेख के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह अपना खुद का जिम चलाते हैं.
 
25 साल के मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने शो के होस्ट को बताया कि उनकी जिंदगी काफी कठिन थी. उन्होंने कहा, "मैं एक कैंटीन में वड़ा पाव बेचता था और वहीं से मेरी जर्नी शुरू हुई."


कंटेस्टेंट की जर्नी देख हैरान रह गईं सनी लियोनी


सनी ने जवाब दिया, "वड़ा पाव बेचने से 'स्प्लिट्सविला' तक का सफर आसान नहीं है और इससे मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं." सोहेल शेख ने कहा: "मैं कभी असफल नहीं होता, या तो मैं जीतता हूं या सीखता हूं, यही मेरी मां ने मुझे सिखाया है." इस पर कंटेस्टेंट ने बताया कि कमाए हुए पैसों से अब उन्होंने खुद का जिम खोल लिया है. सनी और सभी ने उनकी सराहना की.


अर्जुन बिजलानी और सनी लियोन की तरफ से होस्ट किया जाने वाला डेटिंग-बेस्ड रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला एक्स4' एमटीवी पर दिखाया जाता है. यह शो यूथ में काफी फेमस है और लोग लगातार इस शो से जुड़ी जानकारियों के लिए बेताब रहते हैं.


टीवी जगत की तमाम खबरों के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.


यह भी पढ़ें- पत्नी Deepika Padukone से काम निकलवाने के लिए यूं मस्का लगाते हैं रणवीर, बोले- 'गृहस्थी में ऐसा करना पड़ता है'