Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर से बाहर आते ही Sreejita De ने इस कंटेस्टेंट को बताया फेक, बोलीं- 'करता है नाटक'
Bigg Boss 16: बिग बॉस शो में आए दिन हाईवोल्टेज ड्रामा जोरों-शोरों से देखने को मिल रहा है. हाल ही में शो में पहला एविक्शन हुआ है. बिग बॉस के घर से बाहर जाने के बाद श्रीजिता डे ने कई खुलासे किए हैं.
Sreejita De Opened Up: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के प्रीमियर को दो हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं. इतना ही नहीं शनिवार को शो में पहला एलिमिनेशन भी हो चुका है. इस वीकेंड जब सलमान खान कंटेस्टेंट्स से रूबरू होने आए तो उन्होंने घर से पहली बेघर होने वाली कंटेस्टेंट के नाम का भी खुलासा किया. एलिमिनेशन की वजह से टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) को बिग बॉस हाउस से बाहर जाना पड़ा. अब जब श्रीजिता डे बिग बॉस के घर से बाहर आ चुकी हैं तो आए दिन एक से बढ़कर एक खुलासा करती हुई दिखाई दे रही हैं. श्रीजिता डे के खुलासे को सुन फैंस भी हैरान होते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के शो 'बिज बज' का श्रीजिता डे हिस्सा बनी थीं.
इस दौरान श्रीजिता डे (Sreejita De) ने खुलासा करते हुए कहा कि अपनी सेहत का एक्टर शालिन भनोट (Shalin Bhanot) सिर्फ बहाना बनाते हैं. वो यहीं नहीं रुकीं बल्कि श्रीजिता डे ने शालीन से जुड़े और भी कई राज खोले. श्रीजिता डे ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि शालिन हमेशा ही एक्टिंग करते रहते हैं. इससे ये तो अच्छे से पता चलता है कि वो कितने अच्छे एक्टर हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हो सकता है उनकी एक मेडिकल सिचुएशन हो, लेकिन उस मेडिकल सिचुएशन की वजह से आप पागल इंसान की तरह व्यवहार नहीं कर सकते हैं.
श्रीजिता डे के एविक्शन से नाराज हैं फैंस
श्रीजिता डे ने आगे ये भी कहा कि शालीन जब भी घर के नियम तोड़ते हैं या फिर किसी के साथ बहस करते हैं तो बहाने बनाने लग जाते हैं. 'बिग बज' एक ऐसा शो है जिसमें बिग बॉस से बेदखल होने वाले कंटेस्टेंट आकर मजेदार गेम खेलते हैं. इतना ही नहीं बल्कि घरवालों के बारे में भी अपनी राय देते हैं. वैसे श्रीजिता डे जबसे शो से बाहर गई हैं, उनके फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं. साथ ही बिग बॉस के इस डिसीजन को अनफेयर बताया जा रहा है.