रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. शो के फॉर्मेट के मुताबिक आज बिग बॉस 12 के घर में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया देखने को मिलेगी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आज बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन के अलावा कई और बड़े ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं.
अब तक बिग बॉस 12 के घर में श्रीसंत वो कंटेस्टेंट्स हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा नियम तोड़े हैं. शो के करीब दो महीने बीत जाने के बाद आज बिग बॉस के सब्र का बांध टूटने वाला है और श्रीसंत की हरकतों को देखते हुए वह उन्हें आज कड़ी सजा देंगे. हालांकि श्रीसंत के साथ रोहित भी बिग बॉस के निशाने पर आने वाले हैं.
बिग बॉस 12 से जुड़ी हुई इनसाइट रिपोर्ट देने वाले ट्विटर हैंडल की मानें तो श्रीसंत और रोहित चेतावनी मिलने के बावजूद सो रहे थे. इसीलिए बिग बॉस गुस्सा हो गए और उन्होंने दोनों कंटेस्टेंट्स को सजा देने का फैसला किया. घर का नियम तोड़ने की वजह से अब श्रीसंत और रोहित को घर के सारे बर्तन धोने की सजा मिली है.
Bigg Boss 12: श्रीसंत को फिर लगा झटका, करणवीर ने दी कालकोठरी की सजा
इसके अलावा आज के एपिसोड में रोहित पहली बार सृष्टि को लेकर अपने इमोशन का इजहार भी करने वाले हैं. वहीं प्रोमो से भी साफ हो गया है कि आज नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान कंटेस्टेंट्स की दोस्ती टूटने के कई उदाहरण देखने को मिलेंगे.