रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में लग्जरी बजट टास्क की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. टास्क के पहले दिन ही श्रीसंत और रोमिल आपस में भिड़ गए. इतना ही नहीं रोमिल की बातों पर श्रीसंत को इतना गुस्सा आया कि एक बार फिर वो घर से भागने की कोशिश करने लगे. मंगलवार के एपिसोड से ही साफ हो गया था कि टास्क खत्म होने से पहले घर में जोरदार हंगामा होने वाला है.


कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का जो प्रोमो जारी किया गया है उसमें ऐसा होता हुआ भी दिखाई दे रहा है. प्रोमो में दिखाया गया है कि बार बार फ्लिप होने की वजह से श्रीसंत पर पूरे घर के निशाने पर आ गए हैं. इतना ही नहीं टास्क के दौरान श्रीसंत कुछ ऐसा करने वाले हैं जिसके बाद घर में कोई भी सदस्य उनपर विश्वास ही नहीं करेगा.


Bigg Boss 12: लग्जरी बजट टास्क में इस टीम को मिली जीत, मिलेगी कैप्टेंसी की दावेदारी


दरअसल, सीक्रेट रूम से वापस आने के बाद श्रीसंत ने कहा था कि वह अब दीपिका से बदला लेंगे. लेकिन जैसे ही लग्जरी बजट टास्क शुरू हुआ श्रीसंत दीपिका की टीम में ही शामिल हो गए और उसे टास्क जीतने में मदद करने लगे. श्रीसंत को ऐसा करते देख सभी घरवाले हैरान हो गए हैं और उनसे अपना स्टैंड बदलने की वजह जानने की कोशिश करने लगे.





लेकिन इन बातों का जवाब दिए बगैर श्रीसंत सभी घरवालों पर गुस्से में चिल्लाने लगते हैं. इसके बाद फिर गुस्से में आग बबूला होकर श्रीसंत बिग बॉस के घर से भागने की कोशिशों में लग गए हैं. इस प्रोमो को देखकर एक बात तो तय है कि आज के एपिसोड में सिर्फ श्रीसंत पर ही फोकस रहने वाला है.