Bigg Boss 12: टॉप 4 कंटेस्टेंट्स के नाम आए सामने, इनमें से किसी एक की होगी छुट्टी
Bigg Boss 12: मीड वीक इविक्शन में सुरभि और रोमिल पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के ग्रैंड फिनाले में अब सिर्फ तीन दिन का वक्त बाकि है. बिग बॉस 12 के घर में 100 दिन से ज्यादा के सफर के बाद आखिरकार नए विजेता का नाम सामने आने वाला है. हालांकि ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले घर में बचे हुए 6 कंटेस्टेंट्स के सामने मीड वीक इविक्शन की कड़ी चुनौती है.
कलर्स टीवी ने जो प्रोमो जारी किया है उससे साफ हो गया है कि मीड वीक इविक्शन का एपिसोड आज ही टेलीकास्ट किया जाएगा. आज के इविक्शन में घरवालों की भूमिका बेहद अहम होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ही साफ हो चुका है कि दीपिका और करणवीर सबसे पहले ग्रैंड फिनाले में पहुंचने में कामयाब हुए हैं.
Bigg Boss 12: मीड वीक इविक्शन से बचे ये दो कंटेस्टेंट्स, ग्रैंड फिनाले में मिली एंट्री
मीड वीक इविक्शन के लिए बिग बॉस ने घरवालों से भी राय मांगी है. बिग बॉस ने सभी घरवालों को उन दो कंटेस्टेंट्स का नाम बताने को कहा है जो कि ग्रैंड फिनाले में जाना डिजर्व नहीं करते. सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीसंत और दीपक भी मीड वीक इविक्शन से बचने में कामयाब हो जाएंगे. इन 4 कंटेस्टेंट्स के सुरक्षित होने के बाद यह साफ है कि सुरभि और रोमिल में से किसी एक कंटेस्टेंट का सफर आज ही बिग बॉस के घर में खत्म होने वाला है.
#BiggBoss12 ke gharwalon par phootne wala hai mid-week elimination ka bomb ek aakhri baar! Kaunse contestants karenge yeh mushkil paar aur pahuchenge aakhri padaav mein? Dekhna na bhulein #BB12 aaj raat 9 baje. pic.twitter.com/ai2Ou2Pmas
— COLORS (@ColorsTV) December 27, 2018