Bigg Boss 12: दीपक के आरोपों पर आग बबूला हुए श्रीसंत, किया शो जीतने का दावा
Bigg Boss 12: बिग बॉस के घर में इस वक्त लग्जरी बजट टास्क चल रहा है. घर की अगली कैप्टेंसी के दावेदारी लग्जरी बजट टास्क से ही तय होंगे.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क चल रही है. टास्क के पहले दिन एक-दूसरे के आरोपों पर कंटेस्टेंट्स ने ना सिर्फ करारे जवाब दिए, बल्कि जोरदार हंगामा भी किया. लग्जरी बजट टास्क में घर का पारा इतना हाई हो गया था कि पहले दिन टास्क खत्म होने के बाद भी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए ही दिखे.
बिग बॉस ने इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क को 'बीबी पंचायत' टास्क नाम दिया है. इस टास्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बांट दिया गया है और बारी-बारी से एक टीम को दूसरे टीम के लगाए गए आरोपों पर सफाई देनी है. बिग बॉस ने इस टास्क के लिए जसलीन और सोमी को संचालक बनाया है.
Tomorrow #BiggBoss12#Sreesanth said mein No. 1 hu & ye Show Jeet k jayunga#BiggBoss_Tak @NewsBiggbosspic.twitter.com/W4IDIDJio4
— #BiggBoss_Tak????️ (@BiggBoss_Tak) November 27, 2018
बिग बॉस की तरफ से जारी किए गए प्रोमो में आज श्रीसंत अपने ऊपर लगे हुए आरोपों का जवाब देने वाले हैं. इतना ही नहीं रोहित और दीपक का सामना करते हुए श्रीसंत को काफी गुस्सा आ जाता है. दीपक कहते हैं कि ''ये तो इस शो की इज्जत ही नहीं करते हैं.'' इसके जवाब में श्रीसंत दीपक पर गुस्सा करते हुए अपने जीतने का दावा करते हैं और कहते हैं, ''मैं नंबर 1 हूं और मैं ही इस शो का विजेता बनूंगा तुम सब देख लेना.''
बता दें कि आज लग्जरी बजट टास्क का सबसे अहम दिन हैं, क्योंकि आज ही इस टास्क का नतीजा आने के कैप्टेंसी के नए दावेदारों को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी. इससे पहले सोमवार को दीपिका, दीपक, रोमिल, जसलीन और मेघा इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.