Bigg Boss 12: अपनी बात से पलटी मार गए श्रीसंत, वायरल हुआ वीडियो
Bigg Boss 12: इस हफ्ते श्रीसंत सुरभि राणा के गुस्से की वजह से सलमान खान के निशाने पर आ गए थे.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' का विजेता घोषित होने में अब 30 दिन से भी कम का समय बचा है. वैसे तो सीजन 12 'बिग बॉस 11' की तुलना में कुछ खास करिश्मा करने में कामयाब नहीं हो पाया, लेकिन सीजन की शुरुआत से लेकर अब तक क्रिकेटर श्रीसंत अपने बर्ताव को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. सीजन 12 में कई मौके ऐसे आए हैं जब श्रीसंत अपनी कही गई बातों से पलटी मार जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल होता वीडियो शनिवार को टेलीकास्ट हुए वीकेंड का वार एपिसोड का है. इस एपिसोड में सलमान खान ने श्रीसंत को सुरभि के साथ झगड़ा करने की वजह से निशाने भी लिया था. सलमान खान को सफाई देते समय भी श्रीसंत और सुरभि आपस में भिड़ गए थे. इसके बाद श्रीसंत ने गुस्से में आकर कहा कि ''जो भी बातें मैंने सुरभि को बोली हैं, उनका मतलब है.'' पर जह सलमान खान ने पूछा, ''तुम क्या कह रहे थे श्रीसंत, जो भी बातें बोली हैं उनका मतलब है?'' इसके बाद श्रीसंत ने पलटी मारते हुए कहा, ''नहीं नहीं सर उनका कोई मतलब नहीं है. मैं उसके लिए सॉरी बोलता हूं.''
Best part of #WeekendKaVaar Sree: i meant what i said Salman: sree did u just say "I meant what said"?? Sree No salman🤣🤣🤣 Sree ki Hawa nikal Gayi this!! He knew #Salman will #KickHimOut Onspot if He says yes🤣🤣pic.twitter.com/TTjz7Bp27N
— The Khabri (@TheKhbri) December 2, 2018
बात अगर आज के एपिसोड की करें तो बिग बॉस 12 के घर में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत अपनी आने वाली फिल्म 'केदारनाथ' का प्रमोशन करने के लिए आने वाले हैं. इसके अलावा आज इविक्शन को लेकर भी कोई चौंकाने वाला नतीजा सामने आ सकता है.
Bigg Boss 12: सुल्तानी अखाड़ा टास्क में हुआ बड़ा बदलाव, इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी