एक्सप्लोरर
Advertisement
Bigg Boss 12: बर्दाश्त से बाहर हुआ श्रीसंत का गुस्सा, निशाने पर आए ये कंटेस्टेंट
Bigg Boss 12: बिग बॉस ने पहले ही साफ कर दिया था कि लग्जरी बजट टास्क का प्रभाव घर की अगली कैप्टेंसी पर भी पड़ेगा.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के घर में इस वक्त लग्जरी बजट टास्क चल रही है. लग्जरी बजट टास्क में ट्विस्ट लाने के लिए बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांट दिया है. बिग बॉस ने पहले ही साफ कर दिया था कि 'बीबी पंचायत' टास्क का असर लग्जरी बजट के साथ घर की अगली कैप्टेंसी में भी देखने को मिलेगा.
बिग बॉस के इस एलान के बाद से ही घर वालें एक-दूसरे पर इल्जाम लगाते हुए सारी हदें पार कर रहे हैं. टास्क की शुरुआत में श्रीसंत ने विरोधी टीम के करणवीर को अपने निशाने पर ले लिया. रोमिल से बात करते हुए श्रीसंत ने कहा, ''करणवीर की औकात क्या है. वो मेरे बारे में कुछ कहकर तो दिखाए, फिर मैं बताता हूं उसको. वो इस घर का सबसे फर्जी आदमी है.''
बता दें कि शो के शुरुआती हफ्तों में करणवीर और श्रीसंत अच्छे दोस्त थे. लेकिन करणवीर की कैप्टेंसी के समय श्रीसंत से उनकी दोस्ती टूट गई और वो एक-दूसरे के दुश्मन बन गए. हालांकि टास्क के दौरान सिर्फ करणवीर ही नहीं बल्कि दीपक और रोहित भी श्रीसंत के निशाने पर आए. दीपक को धमकी देते हुए श्रीसंत ने शो का विजेता बनने का दावा भी किया है. Bigg Boss 12: दीपक के आरोपों पर आग बबूला हुए श्रीसंत, किया शो जीतने का दावा वहीं टास्क के स्कोर कार्ड की बात करें तो पहले दिन के अंत पर दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं. आज शुरुआत में जो भी टीम ज्यादा इल्जाम साबित करने में कामयाब होगी, वही टास्क की विजेता बन जाएगी.BB Panchayat task mein @imrohitsuchanti ke lagaaye aarop se @sreesanth36 ka gussa hua bekaabu! Kya mach jaayega ab ghar mein tehelka? Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/Vi5jmJNhma
— COLORS (@ColorsTV) November 28, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion: भारतीय दर्शन और दर्शन से पहले बांग्लादेश में पीठाध्यक्षों की गिरफ्तारी, वहां खतरे में हिंदू
Opinion