एक्सप्लोरर
Advertisement
बिग बॉस 12: सलमान की फटकार के बाद श्रीसंत ने उठाया बड़ा कदम, ऐसे पहुंचाया खुद को नुकसान
सलमान खान ने वीकेंड का एपिसोड की शुरुआत में ही श्रीसंत को कटघरे में बुला लिया. श्रीसंत ने सुरभि के साथ झगड़े में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया था सलमान खान उससे बेहद नाराज थे.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' में आज इस हफ्ते का वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का जो प्रोमो जारी किया गया है उसमें सलमान खान की फटकार के बाद श्रीसंत ने खुद को चोटिल कर लिया है. हालांकि श्रीसंत को कितनी चोट लगी है इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
दरअसल, सलमान खान ने वीकेंड का एपिसोड की शुरुआत में ही श्रीसंत को कटघरे में बुला लिया. श्रीसंत ने सुरभि के साथ झगड़े में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया था सलमान खान उससे बेहद नाराज थे. श्रीसंत ने सुरभि के साथ हुए झगड़े के बाद उससे कहा था कि ''तुम तो वैसे ही शोर कर रही हो, जैसे रात 11 बजे पागल लोग प्लेटफॉर्म पर करते हैं.''
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में सलमान खान ने सबसे पहले श्रीसंत को निशाने पर लिया है. ''श्रीसंत इंसान की इज्जत खुद के हाथ में होती है. आप सोच लो की क्या कर रहे हो. हर बार आप सीमा को पार नहीं कर सकते हैं. ये बिल्कुल बर्दाशत के बाहर है'', सलमान खान ने श्रीसंत से कहा. बिग बॉस 12: सीक्रेट टास्क से आया शो में ट्विस्ट, घरवाले हुए परेशान इस फटकार के बाद श्रीसंत वहां से उठकर चले गए और खुद को बाथरूम में जाकर बंद कर लिया. मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीसंत ने खुद को वहीं चोटिल किया है. वहीं बात अगर नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की करें तो इस हफ्ते मेघा, रोमिल, दीपिका, दीपक और जसलीन में से किसी एक कंटेस्टेंट का बिग बॉस 12 के घर में सफर खत्म होने वाला है.#Sreesanth after #Salman Class Will Walk Out by Saying Sorry SIR And Will Locked himself in Bathroom And will HURT HIMSELF#BiggBoss_Tak #BiggBoss12 #WeekendKaVaar
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) December 1, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion