दरअसल, सलमान खान ने वीकेंड का एपिसोड की शुरुआत में ही श्रीसंत को कटघरे में बुला लिया. श्रीसंत ने सुरभि के साथ झगड़े में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया था सलमान खान उससे बेहद नाराज थे. श्रीसंत ने सुरभि के साथ हुए झगड़े के बाद उससे कहा था कि ''तुम तो वैसे ही शोर कर रही हो, जैसे रात 11 बजे पागल लोग प्लेटफॉर्म पर करते हैं.''
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में सलमान खान ने सबसे पहले श्रीसंत को निशाने पर लिया है. ''श्रीसंत इंसान की इज्जत खुद के हाथ में होती है. आप सोच लो की क्या कर रहे हो. हर बार आप सीमा को पार नहीं कर सकते हैं. ये बिल्कुल बर्दाशत के बाहर है'', सलमान खान ने श्रीसंत से कहा.
बिग बॉस 12: सीक्रेट टास्क से आया शो में ट्विस्ट, घरवाले हुए परेशान
इस फटकार के बाद श्रीसंत वहां से उठकर चले गए और खुद को बाथरूम में जाकर बंद कर लिया. मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीसंत ने खुद को वहीं चोटिल किया है. वहीं बात अगर नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की करें तो इस हफ्ते मेघा, रोमिल, दीपिका, दीपक और जसलीन में से किसी एक कंटेस्टेंट का बिग बॉस 12 के घर में सफर खत्म होने वाला है.