बिग बॉस 12: रोमिल ने चली ऐसी चाल, श्रीसंत भी हुए कैप्टेंसी की रेस से बाहर
बिग बॉस 12: रोमिल इस हफ्ते कैप्टेंसी पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क चल रही है. हमेशा की तरह इस बार भी लग्जरी बजट टास्क का प्रभाव घर की अगली कैप्टेंसी पर पड़ेगा. हालांकि बिग बॉस ने घरवालों को झटका देते हुए पहले ही लग्जरी बजट को जीरो कर दिया था.
लग्जरी बजट टास्क के लिए रोमिल और श्रीसंत को 'हिटमैन' बनाया गया है. टास्क में घरवाले जिस भी कंटेस्टेंट की सुपारी रोमिल और श्रीसंत को देंगे वो कैंप्टेंसी की दावेदारी से बाहर हो जाएगा. चूंकि अब सीजन का आधे से ज्यादा वक्त पूरा हो चुका है, ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स पर बेघर होने का खतरा पहले से कहीं ज्यादा मंडराने लगा है. यही वजह है कि अब हर कंटेस्टेंट्स दोस्ती की परवाह किए बिना घर की कैप्टेंसी हासिल करके नॉमिनेशन से बचना चाहता है.
.@sreesanth36 kyun maarna chahte hain @imrohitsuchanti ko #BB12 ke ghar mein? Jaanne ke liye dekhye #BiggBoss12. pic.twitter.com/VnYmAyQw2L
— COLORS (@ColorsTV) November 13, 2018
इस टास्क का असर घर के सबसे मजबूत 'हैप्पी क्लब' पर भी देखने को मिल रहा है. रोमिल ने अपने मास्टरमाइंड का इस्तेमाल करते हुए सबसे पहले सुरभि को टास्क से आउट कर दिया. श्रीसंत भी ज्यादा देर तक रोमिल से बच नहीं पाए और वह भी अब कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो चुके हैं. इससे पहले घरवालों ने दीपिका, जसलीन और रोहित को कैप्टेंसी की रेस से बाहर करवा दिया था.
बात अगर नॉमिनेशन की करें को इस हफ्ते दीपिका, श्रीसंत, दीपक, सृष्टि, जसलीन, रोहित और शिव घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.