बिग बॉस 12: सीजन के सबसे मंहगेे कंटेस्टेंट हैं श्रीसंत, मिल रहे हैं इतने करोड़
बिग बॉस 12: पिछले हफ्ते कालकोठरी की सजा के वक्त श्रीसंत ने अपनी फीस के बारे में बताया.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' को शुरू हुए करीब एक महीना बीत चुका है. इस सीजन में मेकर्स ने विवादों में रहे क्रिकेटर श्रीसंत को कंटेस्टेंट बनाया है. अभी तक श्रीसंत भी मेकर्स की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए नज़र आ रहे हैं और किसी तरह से इस सीजन के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कंटेस्टेंट बने हुए हैं. लेकिन अब श्रीसंत ने शो से जुड़ा हुआ एक ऐसा राज दर्शकों के सामने रख दिया जो कि शायद मेकर्स को भी अच्छा नहीं लगेगा.
दरअसल पिछले हफ्ते घर में सबसे ज्यादा लड़ाई के कारण श्रीसंत को कालकोठरी की सजा के लिए चुना गया था. श्रीसंत के साथ घर में उनकी सबसे बड़ी दुश्मन सुरभि को भी यही सजा दी गई. कालकोठरी में जाने से पहले ही सुरभि ने अपने इरादे साफ करते हुए कह दिया था कि वह श्रीसंत को बहुत ज्यादा तंग करने वाली है.
कालकोठरी में जाने के बाद सुरभि ने ठीक वैसा ही किया जैसा कहा था. कोलकोठरी में जाते ही सुरभि ने श्रीसंत पर जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं सुरभि ने श्रीसंत को तंग करने के लिए ऐसी हरकतें भी की जिससे वो अपना आपा खो बैठे.
Bigg Boss 12, Day 36: वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद घर में हंगामा, ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
इसी गुस्से में आकर श्रीसंत ने ऐसा राज खोल दिया जो कि बिग बॉस के नियमों के खिलाफ है. दरअसल, श्रीसंत ने कहा, ''सुरभि मुझे तो बिग बॉस के घर में रहने के 2.5 करोड़ रुपये मिल रहे हैं आपको क्या मिल रहा है?'' श्रीसंत की इस बात के बाद साफ हो गया कि वह इस सीजन के सबसे मंहगे कंटेस्टेंट हैं.
हालांकि सलमान खान को श्रीसंत की यह बात पसंद नहीं आई. सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में श्रीसंत को फटकार लगाते हुए कहा कि कोई भी इस तरह की बात घर में कैसे बता सकता है.