रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में सोमवार को इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी हो गई. सोमवार को बिग बॉस ने शो में ट्विस्ट लाते हुए दो वाइल्ड कार्ड एंट्रीज को स्पेशल पावर के साथ घर में भेजा. वाइल्ड कार्ड एंट्री की पावर नॉमिनेशन प्रक्रिया में सामने आई और अनूप जलोटा, सबा खान, सृष्टि रोड और सुरभि राणा घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.
सोमवार को वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बाद से ही बिग बॉस के घर में हंगामा शुरू हो गया है. रोहित और मेघा के आने के बाद घर में पहले से मौजूद कंटेस्टेंट गेम में बचे रहने के लिए अपने दोस्त बढ़ाने में लग गए हैं. इस कड़ी में श्रीसंत भी पीछे नहीं है और अब घर में नए दोस्त बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
बिग बॉस 12: सीजन के सबसे मंहगेे कंटेस्टेंट हैं श्रीसंत, मिल रहे हैं इतने करोड़
दरअसल श्रीसंत ने अब जसलीन की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. वीकेंड का वार एपिसोड के बाद श्रीसंत काफी दुखी थी, तभी जसलीन ने आकर उनसे बात की. इसके बाद श्रीसंत को अच्छा लगा और उन्होंने जसलीन से दोस्ती करते हुए उसे अपना ब्रेसलेट गिफ्ट किया.
हालांकि यह बात देखकर रोमिल को अच्छा नहीं लगा. क्योंकि श्रीसंत ने पहले ये ब्रेसलेट रोमिल को गिफ्ट किया था. लेकिन पिछले हफ्ते की कैप्टेंसी टास्क में रोमिल और श्रीसंत में झगड़ा हो गया, जिसके बाद रोमिल ने ये गिफ्ट श्रीसंत को वापस कर दिया.