रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में 105 दिनों के मुश्किल सफर के बाद श्रीसंत पहले रनरअप बनने में कामयाब हुए हैं. सीजन की शुरुआत से ही पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत को विजेता का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन आखिर में यह खिताब दीपिका के साथ लगा और उन्हें रनरअप बनकर ही संतोष करना पड़ा. पूरे सीजन के दौरान श्रीसंत और दीपिका का भाई-बहन का रिश्ता भी काफी ज्यादा चर्चा में रहा है. शो खत्म होने के बाद श्रीसंत ने कहा कि दीपिका ने शायद सबसे अच्छा खेला इसलिए वो विजेता बनीं.


बिग बॉस 12 के सभी कंटेस्टेंट्स को डिजर्विंग करार देते हुए श्रीसंत ने कहा, ''जो भी इस शो में पहुंचा था, वह जीतना डिजर्व करता था. मैं भी, अनूप जलोटा, निर्मल हम सभी जीतना डिजर्व करते थे. लेकिन आखिर में विजेता तो एक ही बनता है और दीपिका ने शायद सबसे अच्छा खेला और वह विजेता बन गईं.''



जब श्रीसंत से पूछा गया कि क्या दीपिका को कलर्स टीवी का चेहरा होने की वजह से जीत मिली है तो उन्होंने कहा, ''देखो जो भी था घर के बीच में रह गया. अब इसके बारे में बात नहीं करते.'' वहीं सुरभि राणा के बारे में उन्होंने कहा, ''सुरभि अच्छा खेली. जो भी था मैं तो घर में छोड़कर आ रहा हूं. वह आगे भी जिंदगी में जो करेगी अच्छा ही करेगी. मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं.''


Bigg Boss 12: विजेता बनने के बाद पहली बार सामने आईं दीपिका, श्रीसंत को लेकर कही ये बात


आपको बता दें कि 15 कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए दीपिक, करणवीर, रोमिल, श्रीसंत और दीपिका ग्रैंड फिनाले में पहुंचने में कामयाब हुए थे. लेकिन आखिर में सबसे ज्यादा वोट मिलने की वजह से दीपिका कक्कड़ इस सीजन की विजेता बनीं.