रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में रोमिल इस हफ्ते घर के नए कैप्टन बनने में कामयाब हुए हैं. हालांकि रोमिल के कैप्टन बनने से पहले बिग बॉस के घर में जोरदार हंगामा देखने को मिला. इस हंगामे की वजह से ना सिर्फ बिग बॉस ने लग्जरी बजट को जीरो कर दिया, बल्कि कैप्टेंसी के लिए पहले ही टीआरपी टास्क को भी कैंसिल कर दिया.


लेकिन अब सोशल मीडिया पर टीआरपी टास्क का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसी वीडियो की वजह से यूजर्स ने सोशल मीडिया पर श्रीसंत को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. दरअसल, वायरल होते वीडियो में श्रीसंत, करणवीर से कह रहे हैं कि टीआरपी टास्क में इमोशनल होकर खेलना चाहिए. श्रीसंत ने इमोशनल होने की वजह बताते हुए करणवीर से कहा, ''भारत की जनता इमोशनल हैं और इमोशनल होकर खेलने की सबसे ज्यादा टीआरपी मिलती है. इसलिए इमोशनल रहो इमोशनल.''





इस शो में हर हफ्ते ऐसा देखने को मिलता है जब श्रीसंत इमोशनल होकर घर छोड़ने की बात करने लगते हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए श्रीसंत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कहीं वो हर हफ्ते रोने का नाटक तो नहीं करते हैं.


बिग बॉस 12: शो में आया ट्विस्ट, ये कंटेस्टेंट बना नया कैप्टन