मुंबई: खतरों के खिलाड़ी 9 में पार्ट ले रहे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और अभिनेता एस. श्रीसंत ने दिग्गज फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्गके साथ एक हॉलीवुड फिल्म में काम करने की ख्वाहिश जताई है. श्रीसंत ने एक सवाल के जवाब में कहा, "मैं स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ काम करना चाहता हूं. चाहे वो हॉलीवुड फिल्म में छोटा सा रोल हो या बड़ा. यह मेरे लिए लाइफ टाइम एक्सपीरियंस होगा. यह एक सपना सच होने जैसा होगा. मैं हमेशा भरोसा करता हूं कि जीवन में कुछ भी हो सकता है. मैं अपनी लाइफ जर्नी को एक चमत्कार के रूप में देखता हूं."
श्रीसंत ने कहा, "मैं केरल के एक छोटे से गांव में पैदा हुआ था. यहां से निकलकर मैंने केरल की स्टेट टीम और फिर भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट खेला. अब मैं टीवी शो और सिनेमा में काम कर रहा हूं. कोई भी चमत्कार हो सकता है. इसलिए स्पीलबर्ग के साथ हॉलीवुड फिल्म में काम करना असंभव जैसा नहीं है." बता दें कि श्रीसंत ने ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म 'कैबरे' में अभिनय किया है जिसकी निर्माता पूजा भट्ट और भूषण कुमार हैं.
टीम इंडिया में भज्जी पाजी सबसे एंटरटेनिंग इंसान हैं- श्रीसंत
फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में श्रीसंत ने कहा, "सबसे पहले मैं पूजा दी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे फिल्म में कास्ट करने की हिम्मत की. क्योंकि जब मैंने फिल्म में काम किया तो मैं नया था. मैं एक क्रिकेटर हूं और कोई मुझे एक एक्टर के रूप में नहीं देखता. मैंने अपनी पहली हिंदी फिल्म में महेश भट्ट, ऋचा चड्ढा, गुलशन ग्रोवर के साथ काम किया. मैं सच में बहुत खुश हूं."
मोहित रैना की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के साथ दमदार वापसी, 'महादेव' में आए थे नजर
श्रीसंत के मुताबिक क्रिकेट के बाद एक्टिंग और आर्ट उन्हें स्वाभाविक रूप से बहुत पसंद हैं. वो खेल और एक्टिंग को एक तरह से ही पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के कई लोग भी कला, संगीत और अभिनय से जुड़े हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम के सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग इंसान थे, उन्होंने कहा, "नहीं इस मामले में भज्जी पाजी (हरभजन सिंह) बेस्ट हैं और उसके बाद युवी पाजी (युवराज सिंह). मैं पार्टी में डांस करता था."
यह भी देखें: