बिग बॉस का हिस्सा रह चुके श्रीसंत और सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे बहुत जल्द एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. श्रीसंत और शिल्पा शिंदे जल्द ही स्टार प्लस के कॉमेडी शो 'कानपुर वाले खुरानाज़' में नजर आएंगे. शो के निर्माताओं ने श्रीसंत को उनकी पत्नी भुवनेश्वरी, शिल्पा शिंदे और सपना चौधरी के साथ शो का हिस्सा बनने के लिए इनवाइट किया है.


बिग बॉस 11 की विनर रहीं शिल्पा शिंदे पूरे सीजन श्रीसंत को जीतने के लिए सपोर्ट करती आई हैं. शो के फिनाले के दौरान दीपिका कक्कड़ के शो जीतने पर शिल्पा ने काफी नाराजगी जाहिर की थी. श्रीसंत शो के पहले रनरअप रहे, उनके शो नहीं जीतने पर शिल्पा को काफी दुख पहुंचा है.


कानपुर वाले खुरानाज़ शो को सुनील ग्रोवर की वापसी शो माना जा रहा है. मार्च 2017 में कपिल शर्मा के शो को छोड़ने के बाद उन्होंने टीवी पर कुछ विशेष एपिसोड की मेजबानी की. आईपीएल के दौरान सुनील ने शिल्पा शिंदे के साथ भी एक कॉमेडी शो के चंद एपिसोड किए थे.


इसके अलावा भी खबरें ये थीं कि स्टार प्लस का शो कानपुर वाले खुरानाज़ जल्द ही ऑफ एयर हो जाएगा. यह शो आठ हफ्तों की एक छोटी सीरीज के तौर पर लॉन्च किया गया था.


हालांकि, इस शो में अब सुनील ग्रोवर का सफर खत्म हो गया है. उन्होंने आठ हफ्तों के लिए ही शो का करार किया था. सुनील ग्रोवर ने वापस से फिल्म 'भारत' की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने 'कानपुर वाले खुरानाज़' को दिए गए सपोर्ट के लिए ऑडियंस को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "मैं उस टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने इस शो को बनाया, जिसमें चैनल और मेहमान शामिल हैं."


बता दें कि 'कानपुर वाले खुरानाज' का पहला एपिसोड 13 दिसंबर प्रसारित किया गया था. शो में अली असगर, उपासना सिंह, सुगंधा मिश्रा जैसे नाम शामिल हैं.