बिग बॉस 12 के घर में रहे कंटेस्टेंट्स बारी-बारी से अपने घरवालों से मिल रहे हैं. दो महीनों के लंबे वक्त के बाद अपनी फैमिली से कंटेस्टेंट्स का मिलना काफी इमोशलन था. परिजनों के आने से साथी कंटेस्टेंट्स के बीच की जमी बर्फ भी पिघलती नजर आई.
श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी ने भी शो में एंट्री ली और पति श्रीसंत से मुलाकात की. लंबे वक्त से दूर रहने के बाद दोनों की आखों में आंसू देखे जा सकते थे. इतना ही नहीं स्टोररूम में श्रीसंत के लिए एक और सरप्राइज भी उनसे मिलने के लिए इंतजार में था. एक्स क्रिकेटर ने जैसे ही दरवाजा खोला उन्हें यह देख कर यकीन नहीं हुआ. श्रीसंत अपने बच्चों को देख कर खुशी से झूम उठे.
उन्हें देख श्रीसंत ने अपने बच्चों को गले लगा लिया और फिर उन्हें अपने साथी घरवालों से मिलाने के लिए ले आए. श्रीसंत की बेटी, दीपिका के करीब गई और उनके गाल पर एक किस भी किया. इसके अलावा उसने प्यार से दीपिका को 'दीपिका बुआ' भी कहा. उस दौरान दीपिका बिग बॉस के आदेशानुसार फ्रीज थीं. वह हिल-डुल ही नहीं सकतीं थी, मगर उन्होंने अपने भावों को शब्दों के माध्यम से जाहिर किया.
श्रीसंत और दीपिका ने बिग बॉस के घर में अपने रिश्ते को भाई बहन जैसी मजबूती दी है. दीपिका हमेशा श्रीसंत को एक बहन की तरह उनका समर्थन करती हुई नजर आती हैं. दीपिका हमेशा श्रीसंत को घर में कठिन परिस्थितियों में उन्हें शांत कराती नजर आई हैं. भुवनेश्वरी ने कहा कि घर में एक ढाल की तरह श्रीसंत के लिए हमेशा खड़े रहने के लिए वह दीपिका का आभारी हैं.