स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को ऐलान किया कि सुपरस्टार शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अपनी ओरिजनल सीरीज को स्ट्रीमिंग प्लेफॉर्म पर प्रोड्यूस करेंगे. नेटफ्लिक्स के अनुसार, शाहरुख की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट हॉरर सीरीज 'बेताल' का प्रोडक्शन करेगी, जबकि अनुष्का और कर्णेश शर्मा की क्लीन स्लेट फिल्म्स 'माई' नाम के सीरीज को बनाएगी जिसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.


इस बारे में अनुष्का ने एक बयान में कहा, "इन कहानियों को ग्लोबल व्यूवर्स तक पहुंचने नेटफ्लिक्स बेहतर प्लेफॉर्म है."


अनुष्का शर्मा के बैनर तले बनाई जा रही वेब सीरीज की बात तो 'माई' 47 साल की पत्नी और मां के किरदार की कहानी है, जो अचानक से खुद को हिंसा और पॉरव के बीच पिसी हुई पाती है. इस सीरीज को अतुल मोंगिया ने तमाल सेन, अमिता व्यास के साथ लिखा है. सुदीप शर्मा ने इस सीरीज का क्रिएटिव प्रोडक्शन का काम किया है.


नेटफ्लिक्स पर आने वाली शाहरुख खान के बैनर तले बनाई जा रही सीरीज 'बेताल' एक सुदूर गांव की कहानी है जिसका प्लॉट दो-शताब्दी पुराना है जिसमें अंग्रेज भी नजर आएंगे.


नेटफ्लिक्स की मचअवेटेड वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का भी दूसरा सीजन 15 अगस्त से स्ट्रीम किया जाएगा. इस सीरीज का दर्शकों का काफी इंतजार था. यह सीरीज विक्रम चंद्रा के 'सेक्रेड गेम्स' पर आधारित है. जो मुंबई के अपराध जगत की कहानी है. यह विश्वासघात. अपराध और जुनून की दास्तां बयां करती है.


दूसरे सीजन की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां से सरताज सिंह (अभिनेता सैफ अली खान) ने शहर को बचाने की अपनी लड़ाई जारी रखी और गणेश गायतोंडे (अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी) ने मुंबई के दिग्गज डॉन के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए बड़ी चुनौतियों का सामना किया.


गुरु की भूमिका निभा रहे अभिनेता (पंकज त्रिपाठी). को पिछले सीजन में गायतोंडे के 'तीसरे पिता' के रूप में पेश किया गया था. अगले सीजन को आकार देने वाली घटनाओं की श्रृंखला को सामने लाने में यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. फिल्मकार अनुराग कश्यप और नीरज घेवन ने नए सीजन का निर्देशन किया है.