RRR 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट, खबर पढ़कर फैंस को लगने वाला है झटका
S. S. Rajamouli RRR Movie : जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर हर तरह से सर्वश्रेष्ठ फिल्म है. एसएस राजामौली की इस शानदार फिल्म के नए भाग को लेकर नया अपडेट सामने आया है..
![RRR 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट, खबर पढ़कर फैंस को लगने वाला है झटका SS Rajamouli RRR 2 New Update For South Superstars Ram Charan And Junior NTR Know More Details Here RRR 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट, खबर पढ़कर फैंस को लगने वाला है झटका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/7c3800274d548d2f1325f73872139ae71689005919456711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Charan And Junior NTR RRR Sequal: एसएस राजामौली के पिता और आरआरआर फिल्म के राइटर विजेंद्र प्रसाद ने कन्फर्म किया है कि वे राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर का सीक्वल लाएंगे. ऐसे में एसएस राजामौली की धमाकेदार फिल्म आरआरआर के अगले पार्ट के लिए फैंस बेताब हैं. इस ऑस्कर विनिंग फिल्म को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर है कि पार्ट 2 में आरआरआर की स्टोरी लाइन पहले से बिलकुल अलग होगी. यानी कि कहानी इस बार पहले से बिलकुल अलग होगी.
विजेंद्र प्रसाद ने खबर की कन्फर्म
राइटर विजेंद्र ने फिल्म के अगले भाग के आने की खबर की पुष्टि करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया है. विजेंद्र प्रसाद ने बताया है कि हो सकता है कि इस बार आरआरआर 2 को एसएस राजामौली डायरेक्ट न कर पाएं! एक तेलुगू चैनल के माध्यम से विजेंद्र ने बताया कि -'हम लोग राम चरण और जूनियर एनटीआर की आरआरआर का सीक्वल तैयार कर रहे हैं. ये फिल्म एसएस राजामौली या फिर कोई और डायरेक्ट कर सकता है.'
View this post on Instagram
राजामौली की आरआरआर रही थी सुपरहिट
बता दें, राजामौली के डायरेक्शन में बनी आरआरआर दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. ये फिल्म सिर्फ देश भर में ही नहीं विदेशों में भी पसंद की गई. इस फिल्म का गाना नाटू नाटू एक ऑस्कर विनिंग सॉन्ग है. फिल्म राम चरण और जूनियर एनटीआर के कंधों पर टिकी हुई थी. दोनों स्टार्स इस फिल्म में कमाल का काम करते दिखाई दिए. फिल्म में सरप्राइज एलिमेंट के तौर पर बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट भी मौजूद रहीं जो कि राम चरण के अपोजिट दिखीं थी. अब ऐसे में अगले भाग में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा ये जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh ने दीपिका पादुकोण संग तलाक की खबरों पर लगाया ब्रेक, एक्ट्रेस संग शेयर की रोमांटिंक तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)