हॉलीवुड फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग से मिलकर खुशी से झूम उठे राजामौली, 'RRR' डायरेक्टर का रिएक्शन हुआ वायरल
SS Rajamouli Met Steven Spielberg: 'आरआरआर' (RRR) के गाने 'नाटु नाटु' (Natu-Natu) को हाल ही में 'गोल्डन ग्लोब' (Golden Globe Awards 2023) पुरस्कार मिलने के बाद राजामौली फूले नहीं समा रहे हैं.
![हॉलीवुड फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग से मिलकर खुशी से झूम उठे राजामौली, 'RRR' डायरेक्टर का रिएक्शन हुआ वायरल SS Rajamoulis fanboy moment after meeting Hollywood filmmaker Steven Spielberg shared happiness details inside हॉलीवुड फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग से मिलकर खुशी से झूम उठे राजामौली, 'RRR' डायरेक्टर का रिएक्शन हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/f55497fea78d3dbd390be04d73b60f0c1673697304633505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SS Rajamouli Met Steven Spielberg: साउथ फिल्ममेकर एस. एस. राजामौली इन दिनों फिल्म 'आरआरआर' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. हाल में निर्देशक ने हालीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग से मिलने पर खुशी जाहिर की है. राजामौली ने ट्विटर पर स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन दिया.
गोल्डन ग्लोब से सम्मानित हुए थे राजामौली
हाल में साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के गाने 'नाटु नाटु' (Natu-Natu) को हाल ही में 'गोल्डन ग्लोब' (Golden Globe Awards 2023) अवॉर्ड मिलने के बाद राजामौली और संगीतकार एमएम कीरावानी फूले नहीं समा रहे हैं, ऐसे में स्पीलबर्ग से उनकी मुलाकात सोने पर सुहागा की तरह है. राजामौली के लिए हॉलीवुड फिल्ममेकर से मिलना फैनबॉय मोमेंट जैसा था.
गॉड से मिलकर झूमे राजामौली
राजामौली ने स्पीलबर्ग के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर साझा की हैं. तस्वीरों के साथ 'बाहुबली' के निर्देशक ने लिखा है "मैं अभी अभी 'गॉड' से मिला हूं."
I just met GOD!!! ❤️🔥❤️🔥❤️🔥 pic.twitter.com/NYsNgbS8Fw
— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 14, 2023
कीरावानी ने भी जाहिर की खुशी
'आरआरआर' के गीत 'नाटु नाटु' के लिए 80वें 'गोल्डन ग्लोब' में 'मोशन पिक्चर के सर्वश्रेष्ठ गीत' का पुरस्कार पाने वाले कीरावानी ने भी स्पीलबर्ग के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. कीरावानी ने ट्वीट किया, "फिल्मों के 'गॉड' (भगवान) से मिलने का मौका मिला और मैंने धीरे से उनसे कहा कि मुझे 'डुएल' सहित आपकी सारी फिल्में पसंद हैं."
एक अन्य ट्वीट में कीरावानी ने लिखा है कि जब स्पीलबर्ग ने उनसे कहा कि उन्हें 'नाटु नाटु' (Natu Natu) पसंद आया, वह हैरान रह गए. 'आरआरआर' फिल्म में यह गाना जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और राम चरण (Ram Charan) पर फिल्माया गया है. उन्होंने ट्वीट किया है, "मुझे यकीन नहीं हुआ, जब उन्होंने बताया कि उन्हें 'नाटु नाटु' पसंद है."
Had the privilege of meeting the God of movies and say in his ears that I love his movies including DUEL like anything ☺️☺️☺️ pic.twitter.com/Erz1jALZ8m
— mmkeeravaani (@mmkeeravaani) January 14, 2023
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) 'बाहुबली' के बाद लगातार हिट होते जा रहे हैं. उनकी फिल्म 'आरआरआर' ने भी ग्लोबल सफलता हासिल की है. फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण. आलिया भट्ट, अजय देवगन अहम रोल में थे. राजामौली की अगली फिल्म की बात करें तो वो जल्द ही महेश बाबू के साथ अपने प्रोजेक्ट को शुरू करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- Bhola Shankar: चिरंजीवी की 'भोला शंकर' की ओटीटी रिलीज का हुआ एलान, इस प्लेटफॉर्म पर होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)