कल (6 मई), सारा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्वॉयफ्रेंड अंकित गेरा के साथ एक क्यूट तस्वीर पोस्ट को किया जिसमें वे दोनों प्यार से एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं. तस्वीर को शेयर करने के दौरान उन्होंने कैप्शन में 'हमेशा के लिए मेरा' लिख कर अपने रिश्ते की स्थिति की पुष्टि की.
इसका मतलब है कि सारा और अंकित इस साल शादी करने के लिए तैयार हैं. खबर निश्चित रूप से सारा और अंकित के फैंस को काफी उत्साहित करने वाली है, क्योंकि ऐसा पहली बार है जब सारा ने अंकित के साथ इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कोई तस्वीर शेयर की होगी.
बता दें सारा अली खान ने 'बिग बॉस' के घर के अंदर अभिनेता अली मर्चेंट से शादी की थी लेकिन, दोनों ने शादी के बंधन में बंधने के दो महीने बाद ही एक दूसरे से अलग हो गए और तलाक ले लिया. बाद में सारा ने अभिनेता पारस छाबड़ा को भी डेट किया. जबकि, अंकित गेरा कथित तौर पर अदा खान के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन उन्होंने एक्टर के साथ ब्रेक-अप कर लिया, जबिक उन्हें रूपल त्यागी के साथ दो-बार स्पॉट किया गया था.
दोनों के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो 'बिदाई' की अभिनेत्री विभिन्न लोकप्रिय फिक्शन और नॉन-फिक्शन शो का हिस्सा रही हैं, जैसे 'राम मिलाई जोड़ी', 'ससुराल सिमर का', 'कवच', 'शक्ति-अस्तित्व के अहसास की' आदि. वहीं दूसरी ओर, अंकित गेरा ने 'मन की बात प्रतिज्ञा', 'बिग बॉस 9' जैसे कई लोकप्रिय शो में हिस्सा लिया है उन्हें आखिरी बार एंड टीवी के शो 'अग्निफेरे' में देखा गया था.