टीवी अभिनेत्री सारा खान एक ऐसा नाम है जो हमेशा से विवादों में रहा है. इस बार भी सारा खान का सामना एक और नए विवाद के साथ हुआ है. अपने म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री ने मुस्लिम महिलाओं के वस्त्र बुर्का के ऊपर कमेंट किया है. बता दें उनके इस कमेंट की वजह से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया. सारा ने अपने कमेंट के लिए सोशल मीडिया पर उनसे माफ़ी भी मांगी है.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए सारा ने कहा, ''मेरा कहने का मतलब वो नहीं था, मेरे अल्फाज गलत थे. मेरा कहने का तरीका बिल्कुल गलत था. चीजों को जिस तरह से मैंने बोला है, और मैं कोई नहीं होती किसी भी धर्म के बारे में कुछ कहने वाली या उसके ऊपर कोई टिप्पणी करने वाली.''
सारा ने कहास, मैंने जो कुछ भी कहा उसके लिए मैं माफी मांगती हूं. उन सभी मुस्लिमों से मैं माफी मांगती हूं जिनकी भावनाओं को मैंने चोट पहुंचाई है. जो भी मैंने बातें कहीं है मेरा बिल्कुल मतलब नहीं था. मैं बस यही कहना चाहूंगी कि गलती इंसान से होती है और मैं भी एक इंसान हूं और मुझ से बहुत बड़ी गलती हो गई है. इसके लिए मैं शर्मिंदा हूं और सभी से माफी मांगती हूं.''
यह पहली बार नहीं है जब अभिनेत्री को ट्रोल किया गया है. सारा को वाकई अपनी जुबान पर काबू रखना चाहिए और ऐसी कोई बात नहीं बोलनी चाहिए जिससे लोगों की भावनाएं आहत हों.