विकास गुप्ता के इस सीरीज के साथ टीवी पर वापसी कर रही हैं सारा खान
विकास गुप्ता जल्द ही 'ये इश्क़ नहीं आसान' नाम से नई सीरीज शुरू करने जा रहे हैं. सीरीज में हर नए एपिसोड में यंग लाइफ पर आधारित प्रेम कहानियां होंगी. रोहित सुचांती, ईशा चावला, फहद अली और चेतना पांडे विकास के इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे.
'सपना बाबुल का विदाई' में अपने मशहूर किरदार से चर्चा में आईं सारा खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. सारा हमेशा से अपने शो को लेकर काफी चूज़ी हैं. उन्हें जो शो पसंद आता है वहीं करती हैं, अन्य टीवी कलाकारों की तरह आए दिनों अलग-अलग किरदारों को नहीं निभाती हैं. अपने टीवी प्रोजेक्ट्स अलावा वह लगातार खबरों में बनी हुई हैं. वह आखिरी बार 'वो अपना सा' में नजर आईं थीं.
मगर अब सारा खान के फैंस के लिए खुशखबरी है. जी हां, इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक सारा खान अब विकास गुप्ता के नए प्रोजेक्ट 'ये इश्क नहीं आसान' को होस्ट करती नजर आएंगी.
View this post on Instagram???????????????? #gainingtocutoff #workingouthard #10kgalready #gym #healthylifestyle #timetokill
विकास गुप्ता जल्द ही 'ये इश्क़ नहीं आसान' नाम से नई सीरीज शुरू करने जा रहे हैं. सीरीज में हर नए एपिसोड में यंग लाइफ पर आधारित प्रेम कहानियां होंगी. रोहित सुचांती, ईशा चावला, फहद अली और चेतना पांडे विकास के इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे.
बीते दिनों सरा काफी सुर्खियों में थीं. अपने म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री ने मुस्लिम महिलाओं के वस्त्र बुर्का के ऊपर कमेंट किया है. बता दें उनके इस कमेंट की वजह से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया. सारा ने अपने कमेंट के लिए सोशल मीडिया पर उनसे माफ़ी भी मांगी है.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए सारा ने कहा, ''मेरा कहने का मतलब वो नहीं था, मेरे अल्फाज गलत थे. मेरा कहने का तरीका बिल्कुल गलत था. चीजों को जिस तरह से मैंने बोला है, और मैं कोई नहीं होती किसी भी धर्म के बारे में कुछ कहने वाली या उसके ऊपर कोई टिप्पणी करने वाली.''
सारा ने कहा, मैंने जो कुछ भी कहा उसके लिए मैं माफी मांगती हूं. उन सभी मुस्लिमों से मैं माफी मांगती हूं जिनकी भावनाओं को मैंने चोट पहुंचाई है. जो भी मैंने बातें कहीं है मेरा बिल्कुल मतलब नहीं था. मैं बस यही कहना चाहूंगी कि गलती इंसान से होती है और मैं भी एक इंसान हूं और मुझ से बहुत बड़ी गलती हो गई है. इसके लिए मैं शर्मिंदा हूं और सभी से माफी मांगती हूं.''