Star Plus Announce New Show Titli: स्टारप्लस (Star Plus) अपने दर्शकों के लिए एक बार फिर से एक नया शो लेकर आया है. इस शो में व्यूअर्स को बिलकुल नई लवस्टोरी (New Love Story) देखने को मिलने वाली है. चैनल के इस नए शो का नाम 'तितली (Titli)' रखा गया है. शो में दर्शकों (Viewers) को स्क्रीन पर जबरदस्त इमोशन्स के बीच एक परफेक्ट ओवरलैप देखने को मिलने वाला है. नया शो (Show) आपको रोमांस (Romance) के बारे में फिर से सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या यह वाकई प्यार है?  इसके साथ चैनल न एक बार फिर से नए टैलेंट (New Talent) को मौका दिया है.


स्टारप्लस पहले भी कई नए टैलेट्स को पेश कर चुका है, और आज तक इस पर कायम है. ऐसे में 'तितली' के साथ स्टारप्लस एक बार फिर एक और टैलेंटेड एक्ट्रेस नेहा सोलंकी को लॉन्च करने की बात को कंफर्म कर दिया है. नेहा 'तितली' की शीर्षक भूमिका निभाती नजर आएंगी. वह एक उभरती हुई एक्ट्रेस हैं और 'तितली' के किरदार के रूप में अपना हंड्रेड पर्सेंट देने के लिए तैयार हैं. दर्शकों को उनके इस रोल के  अलग-अलग रंग देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें एक महत्वाकांक्षी युवा लेडी से लेकर इमोशनली रूप से कमजोर होने तक, सब शामिल है.


ऐसी होगी स्टोरी


'तितली' शो एक ट्विस्टेड लव स्टोरी है, जिसमें दर्शकों को 'तितली' नाम की एक खुशमिजाज और जिन्दादिल लड़की अपने आइडियल पार्टनर को ढूंढने और उसके साथ एक फेयरीटेल लाइफ जीने की तलाश में है, लेकिन क्या वह हमेशा के लिए खुश रहेंगी?


नेहा सोलंकी इससे पहले जी टीवी के 'सेठजी' और स्टार भारत के शो 'मायावी मलिंग' में नजर आ चुकी हैं. वहीं स्टार प्लस अपने इस शो के साथ दर्शकों के लिए एक ट्विस्टेड लव-स्टोरी लाकर भारतीय टेलीविजन में एक नई छलांग लगाने के लिए तैयार हो गया है. इस टाइप की लवस्टोरी को इससे पहले टीवी पर कभी देखा नहीं देखा गया है. 'तितली' को स्टोरी स्क्वायर प्रोडक्शंस द्वारा बनाया गया है.


स्टार प्लस अपने दर्शकों के लिए दिलचस्प कंटेंट देने के लिए जाना जाता है. यह कहना सही होगा कि यह चैनल विशेष रूप से एक ऐसा हब है, जहां दर्शकों को अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, तेरी मेरी डोरियां, इमली, चाशनी और फालतू, जो कैरेक्टर एम्पावरमेंट पर फोकस करता है, जैसे कई और आकर्षक शोज के अद्भुत लाइनअप को देखते हुए भावनाओं के बवंडर से गुजरते हैं. दर्शकों ने इस तरह के कंटेंट को खूब प्यार दिया है.


स्टारप्लस के शोज में आकांक्षी महिला किरदार को दिखाया गया है, जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिला है. ये बात कही जा सकती है कि इन शोज के फीमेल कैरेक्टर आज देश की न जाने कितनी लेडीज के लिए किसी रोल मॉडल से कम नही है.


'तितली (Titli)' के साथ, स्टार प्लस (Star Plus) का यही इरादा है और साथ ही अपने दर्शकों (Viewers) के लिए स्टोरीटेलिंग के एक अनोखे तरीके के साथ आगे बढ़ने की कोशिश भी है.


सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर के तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, 24 घंटे में मिले 51 मिलियन व्यूज