स्टार प्लस अपने आने वाले एपिक ड्रामा सीरीज 'कर्णसंगिनी' का जोरदार आगाज करना चाहता है. शो का प्रोमो पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, प्रोमो देखने में काफी इम्प्रेसिव नजर आ रहा है. हालांकि, दर्शकों को बेसब्री से इस सीरीज के ऑनएयर होने का इंतजार था.


इस सीरीज को लेकर ये भी खबरें थीं कि इसके ऑनएयर होने की तारीख को आगे बढ़ाया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज को आगे बढ़ाने का कारण नवरात्रि का त्योहार था. सीरियल को नवरात्रि के बाद ऑनएयर करने का फैसला इसलिए लिया गया था क्योंकि लोग इन दिनों त्योहार के कामों में व्यस्त रहते हैं जिसकी वजह से उन्हें टीवी देखने का मौका नहीं मिल पाता है. मेकर्स का मानना है कि नवरात्रि के बाद लोग अपने कामों से निपट लेते हैं और उन्हें टीवी देखने का मौका ज्यादा मिलता है. इस सोच के साथ स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाले इस सीरियल की डेट आगे बढ़ाई गई थी.



अब यह शो नवरात्रि के 22 अक्टूबर को शाम 7 बजे ऑनएयर किया जाएगा.


कर्णसंगिनी कविता काने के उपन्यास Karna's Wife: The Outcast's Queen पर आधारित है. इस शो को शशी सुमित प्रोडक्शन की तरफ से बनाया गया है. शो में बतौर मुख्य किरदार आशिम गुलाटी 'कर्ण', तेजस्वाई प्रकाश 'उरुवी' और किनशुक वैद्य 'अर्जुन' की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.