नई दिल्ली:  इन दिनों स्टार प्लस अपने पुराने शोज को नए शोज से रिप्लेस करने में लगा हुआ है. अब खबर ये है कि गुल खान का आने वाला शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' जो कि एक बंगाली शो 'पोटल कुमार गानवाला' का हिंदी रीमेक है चैनल पर चल रहे शो 'इक्यावन' को रिप्लेस करेगा. हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक इक्यावन दूसरे शो 'मेरी दुर्गा' को रिप्लेस करेगा जो बाद में ऑफ एयर हो जाएगा.

पॉपुलर शो 'मेरी दुर्गा' 17 मार्च 2018 को ऑफ एयर होगा. ये शो को बनाने वाले प्रदीप कुमार और रवींद्र गोतम के लिए थोड़ा आश्चर्य से भरा है पर वे आगे चीजों के बारे में सकारात्मक हैं. प्रदीप कुमार ने कहा हां ये सच है कि शो ऑफ एयर होने वाला है. ये फैसला अचानक हुआ.

उन्होंने कहा जो होता है अच्छे के लिए होता है. आगे कुछ अच्छा हो सकता है जिसका हम इंतजार कर रहे हैं. 'मेरी दुर्गा' हमारी टीम के लिए एक स्पेशल शो था. हम उसके लिए बुरा महसूस हो रहा है पर हमने कुछ नई चीजें लाइनअप कर रखी हैं.

ये शो 26 जनवरी 2017 को ऑन एयर हुआ था. जिसमें श्रृष्टि जैन, पारस कलनावत, और विक्की आहूजा अहम किरदार में थे. हाल ही में लोकप्रिय टीवी अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री ने दुर्गा के कोच के रूप में इस शो पर वापसी की थी.