GHKKPM Upcoming Twist:  टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इस वक्त दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. शो लंबे समय से दर्शकों की पसंद है और यही वजह है कि ये टीआरपी लिस्ट में भी टॉप 3 में रहता है. इस शो की कहानी काफी दिलचस्प है जिसमें काफी टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलते रहते हैं. इस शो में शक्ति अरोड़ा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह लीड रोल निभा रहे हैं. 


शो में आएगा ये ट्विस्ट
इस वक्त शो में ईशान, सावी और रीवा की कहानी दिखाई जा रही है. शो में ईशान और रीवा की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है. दोनों की शादी की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही हैं. हालांकि, ईशान ने सावी से शादी कर ली है और दोनों की शादी राज बनी हुई है. वहीं, अब शो में एक दिलचप्स ट्विस्ट आने वाला है. 


"गुम है किसी के प्यार में" का एक दिलचस्प प्रोमो सामने आया है जिसमें एक अज्ञात हमलावर सावी और ईशान को गोली मारने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. उस दौरान जब वे बातचीत में लगे होंगें. उसी पल सावी शूटर को देख लेगी और ईशान को बता देगी. लेकिन इतने में ही शूटर गोली चला देगा लेकिन अब ये गोली किसे लगेगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा. घटनाओं के इस मोड़ से सावी, ईशान और रीवा को बहुत परेशानी होगी. क्या यह त्रासदी सावी और ईशान को एक साथ लाएगी या यह उन्हें अलग कर देगी? यह देखने वाली बात है.


ट्विस्ट को लेकर क्या बोले ईशान उर्फ शक्ति अरोड़ा
शो में आने वाले इस महा ट्विस्ट के बारे में शो में ईशान का किरदार निभा रहे शक्ति अरोड़ा ने बात की है. उन्होंने कहा कि- 'दर्शक प्रोमो से जबरदस्त ड्रामा और सस्पेंस की उम्मीद कर सकते हैं. ईशान और रीवा की शादी की रस्मों के बीच, ईशान सावी को घर ले आया है, क्योंकि अब उनकी शादी हो चुकी है और उनकी शादी एक सीक्रेट है. प्रोमो में एक हमला दिखाया गया है जो सावी या ईशान पर होता है, यह देखने लायक बात है! इस हमले की प्लानिंग सावी और ईशान के किसी जानने वाले ने की है और यह निश्चित रूप से उनके रिश्तें में उलझने पैदा करने वाला है.

एक्टर ने आगे बताया कि-  ये हमला सावी और ईशान के बीच और भी दूरियां पैदा करने वाला है, क्योंकि सावी को उनकी शादी मंजूर नहीं थी. सावी उस वादे से अंजान है जो ईशान ने हरिणी से किया है, और सावी के परिवार की हत्या के अपराध से बाहर निकलने के लिए, वह उससे शादी करने और सावी की देखभाल करने का फैसला करता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि हमला किस पर, क्यों और किसने किया है. तो इस ड्रामा और मिस्ट्री का खुलासा देखने के लिए हमारे साथ बने रहें."


यह भी पढ़ें: Watch: बॉबी देओल ने 'एनिमल' का अबरार बन पैपराजी संग मनाया बर्थडे, 5 मंजिला केक के साथ किया सेलिब्रेट