'इश्कबाज़' के फैंस के लिए बुरी खबर, 15 मार्च को हो जाएगा ऑफ एयर
'इश्कबाज़: प्यार की एक ढिंचैक कहानी' को 15 मार्च को ऑफ एयर किया जा रहा है. इस शो के मुख्य कलाकार नकुल मेहता ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए एक लंबा संदेश पोस्ट किया है.
!['इश्कबाज़' के फैंस के लिए बुरी खबर, 15 मार्च को हो जाएगा ऑफ एयर Star Plus show ishqbaaz pyar ki dhinchak kahani will be off air on March 15 'इश्कबाज़' के फैंस के लिए बुरी खबर, 15 मार्च को हो जाएगा ऑफ एयर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/02100109/pjimage-16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्टार प्लस के शो 'इश्कबाज़' को 15 मार्च को ऑफ एयर किया जा रहा है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का स्पिन-ऑफ इस शो की जगह लेगा. स्टार प्लस का ये शो काफी लोकप्रिय रहा है, ऐसे में इस शो के फैंस के लिए ये हैरान करने वाला फैसला है. लेकिन, कहा जा रहा है कि पिछले कुछ वक्त में इसकी टीआरपी में गिरावट देखी गई है. इस वजह से इसे ऑफ एयर करने का फैसला किया गया है.
नकुल मेहता ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए एक लंबा संदेश पोस्ट किया. उन्होंने कहा, "3 साल, 750 एपिसोड, 1000 से अधिक पारियां, 99999 लीटर पसीना और बहुत सारा प्यार. इश्क़बाज़ के अगले दो हफ्ते, जब तक हम 15 मार्च को अपने फिनाले एपिसोड को टेलीकास्ट नहीं करते. मेरे अंदर चल रहे भावना को कंट्रोल करना मुश्किल है."
बता दें कि 'इश्कबाज़' में तीन भाइयों और उनकी लव स्टोरी की कहानी को दिखाया गया था. इसमें नकुल मेहता, कुणाल जयसिंह और लेनेश मट्टू को ओबेरॉय भाइयों के रूप में पेश किया गया था.
शिवाय और अनिका के रूप में नकुल और सुरभि चंदना की जोड़ी काफी पंसद की गई थी. इन दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था. सुरभि चंदाना के शो छोड़ने के बाद इसके फैंस निराश हो गए थे. हालांकि निति टेलर को सुरभि की जगह लाया गया था और शो का नाम बदलकर 'इश्कबाज़: प्यार की एक ढिंचैक कहानी' भी रखा गया. लेकिन यह अपना जादू चलाने में नाकाम रहा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)