नई दिल्ली : स्टार प्लस पर आने वाला टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने बेहद ही खास मुकाम हासिल कर लिया है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला बन गया है. हाल ही में इस शो ने अपने 25 सौ एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस शो की एक खासियत ये भी है कि ये न केवल लंबे समय तक टीवी पर आया है बल्कि टीआरपी में चार्ट में भी लगातार बेहतर प्रदर्शन करता रहा है.
शो के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राजन शाही ने कहा ," मैं हमेशा से मानता आया हूं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है भगवान का अपना शो है. यह शो अच्छे टीम वर्क का उदाहरण है. हमने भी उतार चढ़ाव देखे हैं लेकिन उत्साह, एनर्जी और टीम की मानवता समान रहे हैं. ये शो भी टाइम के साथ आगे बढ़ा है लेकिन शो की आत्मा और सकारात्मकता हमेशा एक जैसे रहे हैं. आज के समय में ये खुशी की बात है कि ये शो बगैर किसी फोर्स्ड ड्रामे और चालबाजी के अभी तक चल रहा है."
आपको बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का लीड रोल निभाने वाली हिना खान इन दिनों बिग बॉस में नजर आ रही हैं. इससे पहले वो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी हैं. हालांकि हिना ये रिश्ता क्या कहलाता है कि पहली स्टार नही हैं जो बिग बॉस में नजर आ रही हैं उनसे पहले नैतिक के किरदार में नजर आने वाले करन मेहरा और रोहन की भूमिका में नजर आने रोहन मेहरा भी बिग बॉस में नजर आ चुके है.