स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' में जल्द होगी इस नए चेहरे की एंट्री
होली के सीक्वेंस में कोमोलिका ने प्रेरणा की बेहोशी की हालत का लाभ उठाते हुए तलाक के कागजों पर उसका साइन करवा लिया था, जिससे यह साफ हो जाता है कि प्रेरणा का अनुराग पर कोई अधिकार नहीं है.
स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' इन दिनों दर्शकों को खूब भा रहा है. सीरियल में प्रेरणा और कोमोलिका की तकरार दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. ऐसी खबरें हैं कि शो के अंदर जल्द ही एक और नए चेहरे की एंट्री. जी हां, अभिनेता नमिक पॉल जल्द ही 'कसौटी जिंदगी के' शो में दिखाई देंगे.
नमिक ने एक बयान में कहा, "कसौटी जिंदगी के' दर्शकों को बांधने में कामयाब रहा और इसने भारतीय टेलीविजन के प्रमुख शो में से एक के रूप में खुद को स्थापित कर लिया है. मैं टीम में शामिल होने को बेहद उत्साहित हूं और मैं इस मौके के लिए बालाजी टेलीफिल्मस और स्टारप्लस का धन्यवाद देना चाहूंगा."
उनके किरदार के विवरण का अभी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि शो में कोई मोड़ लाने के लिए जोड़ा गया है. नमिक 'एक-दूजे के वास्ते' और 'एक दीवाना था' जैसे शो में अपने किरदार के लिए प्रसिद्ध हैं.
'कसौटी ज़िन्दगी के 2' के चल ट्रैक में ड्रामा भरपूर है. बीते होली के दौरान के एपिसोड से ही अनुराग और प्रेरणा का रोमांस शुरू हो गया है, जो परिवार के सदस्यों और कोमोलिका को प्रभावित कर रहा है. प्रेरणा को नीचा दिखाने और उससे बदला लेने के लिए कोमोलिका कोई कसर नहीं छोड़ रही.
प्रेरणा और कोमोलिका के बीच की लड़ाई हालिया एपिसोड का मुख्य आकर्षण भी रहा है. होली के सीक्वेंस में कोमोलिका ने प्रेरणा की बेहोशी की हालत का लाभ उठाते हुए तलाक के कागजों पर उसका साइन करवा लिया था, जिससे यह साफ हो जाता है कि प्रेरणा का अनुराग पर कोई अधिकार नहीं है. हालांकि, जब प्रेरणा को होश आया तो उसने एक योजना बनाई और कागजात वापस पाने के लिए सरदार के गेटअप में बदल गई. आने वाले एपिसोड में, प्रेरणा को सलाखों के पीछे देखा जाएगा. प्रेरणा की इस हालत के पीछे कोमोलिका का कोई शातिर प्लान होने वाला है. यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुराग इस स्थिति से प्रेरणा को कैसे बचाता है.