कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा आज घर-घर में फेमस हैं. अमृतसर में जन्मे कपिल एक लोअर मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. कपिल के पिता पुलिस हेड कांस्टेबल थे, कपिल जब छोटे थे तभी कैंसर जैसी बीमारी के चलते साल 2004 में उनके पिता का निधन हो गया था.ऐसे में बेहद कम उम्र में ही कपिल पर अपने परिवार की जिम्मेदारियां आ गईं थीं.


साल 2007 में कॉमेडी शो ‘लाफ्टर चैलेन्ज’ के विजेता बनने के बाद कपिल के जीवन में एक टर्निंग पॉइंट आया. यह वही समय था जब कपिल की बहन की शादी तय होने जा रही थी और उनके पास बहन की इंगेजमेंट रिंग तक खरीदने के पैसे नहीं थे. खुद कपिल ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए कहा है कि ‘लाफ्टर चैलेन्ज’ शो से जीती रकम से ही उन्होंने अपनी बहन की शादी की थी.



कपिल की कॉमेडी के चर्चे अब तक इंडस्ट्री में होने लगे थे और अपने काम की बदौलत कपिल एक के बाद एक कई शो जैसे ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘छोटे मियां’ आदि होस्ट करने लगे थे. हालांकि, सही मायनों में कपिल को टीवी इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक तब मिला जब वह अपना खुद का शो ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ लेकर आए. इस नए कांसेप्ट के शो ने भारत भर में तहलका मचा दिया और कपिल रातों रात कॉमेडी के बेताज बादशाह बन गए.


इसी बीच, शो जब पॉपुलैरिटी के शिखर पर था तभी कपिल और इसी शो के अहम कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े ने सबकुछ चौपट कर दिया. नौबत यहां तक आ गई की शो बंद करना पड़ा और नतीजा यह हुआ कि कपिल डिप्रेशन में चले गए. यह कपिल के करियर का सबसे बुरा दौर था और वह एक तरह से टीवी इंडस्ट्री से अचानक ही बाहर से हो गए थे.



हालांकि, कपिल ने अपनी पिछली ग़लतियों से सबक लेते हुए एक नए शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से शुरुआत की, यह शो सुपरहिट साबित हुआ. लेकिन एक बार फिर वही हुआ जिसका डर था, कपिल के बुरे बर्ताब, डिप्रेशन में होने की ख़बरों के बीच यह शो कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया. अब तक सबको ऐसा लगने लगा था कि कपिल का करियर ख़त्म होने की कगार पर है लेकिन कपिल एक योद्धा निकले और उन्होंने अपने इसी शो में जान फूंकते हुए ज़बरदस्त कमबैक किया. आपको बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ आज दर्शकों के बीच ख़ासा पॉपुलर है.