Happy Birthday Manish Paul: स्ट्रगल के दौरान घर में किया मेड का काम, आज टीवी के नंबर वन होस्ट हैं मनीष पॉल, स्टेज पर जाते ही समां बांध देते हैं
चाहे आप एक्टर कहिए, होस्ट कहिए, कॉमेडियन कहिए या सिंगर, मनीष पॉस की पहचान तो कई हैं लेकिन वो खुद को सिर्फ एक एंटरटेनर ही कहलाना पसंद करते हैं.
चाहे आप एक्टर कहिए, होस्ट कहिए, कॉमेडियन कहिए या सिंगर, मनीष पॉस की पहचान तो कई हैं लेकिन वो खुद को सिर्फ एक एंटरटेनर ही कहलाना पसंद करते हैं. मनीष पॉल के पास फैंस की लंबी कतार है. वो एक ऐसी शख्सियत है जिस भी फॉर्मेट में काम करें, लोग उनके हर रूप को प्यार करते हैं. टीवी इंडस्ट्री में आज वो एक बड़ा नाम बन चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास काम नहीं था और उन्होंने घर में रहकर मेड का काम तक किया था. ये वक्त उनके स्ट्रगल का था जब वो इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे थे.
स्कूल में भी स्टेज संभालते थे मनीष
मनीष पॉल का जन्म 3 अगस्त को दिल्ली के मालवीय नगर में हुआ. उन्होंने एपीजे पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की और इसके बाद कॉलेज ऑफ वोकेश्नल स्टडीज़ से ग्रेजुएशन किया. उन्हें स्कूलिंग से ही होस्टिंग और एक्टिंग का शौक था.
कहते हैं कि जब स्कूल में कई बार टेप या कोई प्रॉब्लम हो जाया करती थी तो उन्हें ही स्टेज को संभालने की जिम्मेदारी दी जाती है. उस वक्त शायद ही उन्होंने सोचा होगा कि एक दिन यही काम उनको बड़ा नाम हासिल कराएगा. कॉलेज की पढ़ाई खत्म कर मनीष मुंबई में अपनी दादी के पास आ गए.
शुरुआत में करना पड़ा स्ट्रगल
शुरुआती दिनों में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. मनीष टीवी सीरियल में काम करना चाहते थे, लेकिन उन्हें रेडियो में काम करने का मौका मिला और वो आरजे बन गए. इसके बाद उन्होने टीवी की ओर कदम बढाया.
उन्होंने ‘छूना है आसमान’ और ‘घोस्ट’ जैसे कई टीवी शोज़ किए. इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे की ओर भी रुख किया. मनीष ने ‘तीस मार खान’, ‘एबीसीडी’ जैसी फिल्में की. फिल्म ‘मिकी वायरस’ में उन्होंने लीड रोल किया.
मनीष ने हर फॉर्मेट में काम किया लेकिन उनको पहचान मिली शो होस्टिंग से. मनीष जब भी स्टेज पर जाते हैं समां बांध देते हैं. उन्होंने कई अवॉर्ड फंक्शन और स्टार नाइट्स को होस्ट किया.
घर में किया मेड का काम
मनीष ने संयुक्ता से शादी की जो पेशे से टीचर हैं. टीवी इंडस्ट्री में मनीष अब बड़ा नाम कमा चुके हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास काम नहीं था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि स्ट्रगल के दौरान उनकी पत्नी ने उनका काफी सहयोग किया.
पत्नी घर चलाने के लिए नौकरी करने जाती थी इस दौरान वो घर में मेड का काम करते थे. उन्होंने कहा कि वो घर में खाना बनाने से लेकर साफ सफाई, कपडे धोने और बर्तन साफ करने जैसे सारे काम किया करते थे. ये वक्त उनके लिए काफी फ्रस्ट्रेटिंग था.
मनीष पॉल का कहना है कि इससे वो कभी डिप्रेस नहीं हुए. इस दौरान उन्होंने कई फिल्में देखी. उन्होंने कहा कि जिन्दगी में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं. लेकिन हमें अपनी कोशिश करते रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Gauri Khan ने इन बॉलीवुड सेलिब्रिटी के घर को किया डिजाइन, देखें तस्वीरें
bhumika Chawla से लेकर Ankita Lokhande तक, जानिए क्यों इन सितारों ने ठुकराया बिग बॉस 15 का ऑफर