बेरहमी से पीटता था बॉयफ्रेंड, मुश्किल से जान छुड़ाकर भागी थीं... इस एक्ट्रेस ने अब्यूसिव रिलेशनशिप पर बयां की रूह कंपाने वाली कहानी
Flora Saini On Past Relationship: ‘भेड़िया’ और ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं फ्लोरा सैनी ने अब्यूसिव रिलेशनशिप के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे एक्ट्रेस जान छुड़ाकर भागी थीं.
![बेरहमी से पीटता था बॉयफ्रेंड, मुश्किल से जान छुड़ाकर भागी थीं... इस एक्ट्रेस ने अब्यूसिव रिलेशनशिप पर बयां की रूह कंपाने वाली कहानी Stree Actress Flora Saini talked about her past relationship with producer बेरहमी से पीटता था बॉयफ्रेंड, मुश्किल से जान छुड़ाकर भागी थीं... इस एक्ट्रेस ने अब्यूसिव रिलेशनशिप पर बयां की रूह कंपाने वाली कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/01/4bb70af9cdb1b802466f0d0dc72d1b791675225009380454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फेमस एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी (Flora Saini) एक अब्यूसिव रिलेशनशिप में रहीं. वह कई बार इस बारे में खुलकर बात करती नजर आती हैं. हाल ही में, उन्होंने एक बार फिर अपने अब्यूसिव रिलेशनशिप पर दर्द बयां किया है. उन्होंने बताया कि कैसे 14 महीने के रिलेशनशिप में उन्होंने कई तरह के फेज देखे.
अब्यूसिव रिलेशनशिप में रहीं फ्लोरा सैनी
फ्लोरा सैनी ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ के नाम के पेज का वीडियो शेयर किया है और अपने अब्यूसिव रिलेशनशिप पर दर्द बयां किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वह 20 साल की थीं, जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा. इसी दौरान उन्हें एक फेमस प्रोड्यूसर से प्यार हो गया था. उन्होंने जिस रिलेशनशिप के लिए अपना परिवार छोड़ा, वही आखिर में उनकी जान का दुश्मन बन गया था.
बॉयफ्रेंड को छोड़कर भाग गई थीं एक्ट्रेस
फ्लोरा सैनी ने कहा, “वह अब्यूसिव हो गया था. वह मेरे चेहरे और प्राइवेट पार्ट्स पर घूसा मारता था. उसने मेरा फोन छीन लिया और मुझे काम छोड़ने के लिए फोर्स किया. वह मुझे किसी से भी बात नही करने देता था. एक शाम उसने मेरे पेट पर जोरदार घूसा मारा और मैं वहां से भाग गई. मैं अपनी मां के साथ रहने लगी. कई महीनों के बाद मैं रिकवर हुई और अब मैं काम पर भी लौट चुकी हूं.”
View this post on Instagram
बता दें कि फ्लोरा सैनी ने साल 2018 में मीटू कैंपेन के दौरान फ्लोरा भी थीं, जिन्होंने अपने साथ हुई यातनाओं का खुलासा किया था. उन्होंने अपनी रूह कंपा देने वाली कहानी बयां कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
फ्लोरा सैन फिल्मी और ओटीटी वर्ल्ड की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ‘स्त्री’ (Stree) और ‘भेड़िया’ (Bhediya) जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वह 'गंदी बात' में भी नजर आ चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)