मौजूदा समय में टेलीविजन पर बेहतरीन हिंदी कॉमेडी शोज की लिस्ट बनायें तो एंड टीवी पर आने वाले शो 'भाबी जी घर पर हैं' का नाम सबसे पहले आता है. इस शो की सफलता का राज शो के कलाकार और उनकी शानदार एक्टिंग है. लेकिन, हाल ही में शो को एक अहम कलाकार ने अलविदा कह दिया. ये कलाकार और कोई नहीं बल्कि अनिता भाभी (सौम्या टंडन) हैं. खबरें आई थीं कि इस शो को सौम्या ने मार्च में ही छोड़ दिया था और वो छह महीने के नोटिस पीरियड पर काम कर रही थीं. यानि सितंबर, उनके काम का आखिरी महीना था.


सौम्या टंडन के जाने के बाद शो के एक किरदार विभूति नारायण मिश्रा (अनिता के पति) यानि आसिफ शेख ने इस पूरे मामले पर पहली बार कुछ बोला है. एक पोर्टल से आसिफ ने बताया कि सौम्या ने पूरी तरह से शो से किनारा नहीं किया है, वो शो से जुड़ी रहेंगी. उन्होंने कहा, "सौम्या स्क्रीन पर दिखेंगी लेकिन कम. उनके कुछ निजी काम की वजह से शूटिंग डेट की समस्या है लेकिन जल्द ही इसका भी समाधान ढूंढ लिया जाएगा. और हमें उस तरह के हालात का सामना दोबारा नहीं करना पड़ेगा जैसा कि शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने की वजह से करना पड़ा था." सूत्रों की मानें तो शो को लेकर सौम्या टंडन के प्रोफेशनल रवैये की काफी तारीफ हुई है.


शो को काफी पसंद करती हैं सौम्या
शो का फॉर्मेट सौम्या को अलग लगा था, इसीलिए उन्हें अनिता भाभी का किरदार काफी पसंद है. उन्होंने कहा था कि 'भाबी जी घर पर हैं' एक एक्सपेरिमेंट था और उन्हें खुशी है कि ये सफल हुआ. सौम्या ने कहा, " शो 'भाबी जी घर पर हैं' एक एक्सपेरिमेंट था और मुझे खुशी है कि इसे हमारे दर्शकों ने पंसद किया और इसके 900 एपिसोड बनाए गए. ये बहुत खुशी की बात है कि भारतीय टीवी पर एक ऐसा कॉमेडी शो है जो दूसरे 'सास-बहु' और कॉमेडी शो से अलग है."


अनिता भाभी के फैन्स अब राहत की सांस ले सकते हैं कि उनकी 'गोरी मेम' शो में दिखती रहेंगी. चंद ऐसी अटकलें भी आ रही हैं कि सौम्या रियलिटी शो 'बिग बॉस-12' में हिस्सा हो सकती हैं जिसके लिए उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया है. मगर अभिनेत्री ने इस बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि चैनल की तरफ से शो को लेकर किसी भी तरह का कोई अप्रोच नहीं आया है.