कृष्णा अभिषेक के नए शो का हिस्सा होंगे सुदेश लहरी, सुनील ग्रोवर को लेकर भी चल रही है बात
![कृष्णा अभिषेक के नए शो का हिस्सा होंगे सुदेश लहरी, सुनील ग्रोवर को लेकर भी चल रही है बात Sudesh Lehri To Be Part Of Krushna Abhishek New Show Sunil Grover Is Not Confirmed Yet कृष्णा अभिषेक के नए शो का हिस्सा होंगे सुदेश लहरी, सुनील ग्रोवर को लेकर भी चल रही है बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/19094946/ali-asgar1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को लेकर हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि वो कृष्णा अभिषेक के शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक के जल्द ही सोनी टीवी पर अपना नया शो लाने जा रहे हैं.
कृष्णा अभिषेक के साथ कई शो का हिस्सा बन चुके कॉमेडियन सुदेश लहरी के भी इस नए शो में शामिल होने को लेकर अब तक एक सवाल बना हुआ था. हालांकि, अब यह बात कन्फर्म हो गई है कि सुदेश लहरी कृष्णा अभिषेक के शो 'कॉमेडी कंपनी' का हिस्सा भी बनेंगे.
'बेहद ही खास इंसान' के लिए टीवी पर वापस आया : सुनील ग्रोवर
इस शो को लेकर मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है 'द कपिल शर्मा शो' से अलग हुए सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर भी इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सुनील के अभी इस शो में शामिल होने को लेकर बात चल रही है.
कपिल शर्मा को बड़ा झटका, उनके शो को 'सुपरनाइट विद ट्यूबलाइट' से रिप्लेस कर रहा है चैनल
हालांकि, इस बात से यह तो साफ हो जाता है कि सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर अब दोबारा 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा नहीं बनेंगे. आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच करीब तीन महीने पहले ऑस्ट्रेलिया से फ्लाइट में लौटते वक्त झगड़ा हो गया था. साथ ही खबरों में दावा किया गया था कि अली असगर और चंदन प्रभाकर के साथ भी कपिल शर्मा ने अच्छा बर्ताव नहीं किया था. इस घटना के बाद से ही ये तीनों कॉमेडियन्स ने कपिल शर्मा के शो पर आना बंद कर दिया था.
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के दोबार साथ आने पर अली असगर ने कही है यह बात
'द कपिल शर्मा शो' में 'नानी' का किरदार निभाने वाले अली असगर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पहली बार अपनी बात कही थी. उनका कहना था कि, जो कुछ भी हुआ वह नहीं होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने अपने किरदार में कुछ नया नहीं होने के चलते इस शो से अलग होने का फैसला किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)