Sudhanshu Pandey Love Story: फेमस टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में वनराज की भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) यूं तो अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जी हां, वनराज भले ही अनुपमा में प्यार के मामले में थोड़े पीछे चल रहे हैं, लेकिन असल जिंदगी में उनकी लव और मैरिज लाइफ काफी खुशी-खुशी बीत रही है. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सुधांशु ने अपनी लव लाइफ के बारे मे बात की है.


सुधांशु पांडे की लव स्टोरी


सुधांशु पांडे की पत्नी का नाम मोना पांडे हैं, जिनसे उनकी लव मैरिज हुई. कपल की लव स्टोरी कहां से शुरू हुई, इस बारे में ‘टेलीचक्कर’ को बताते हुए सुधांशु ने कहा, “मैं अपनी पत्नी से दिल्ली में काम के सिलसिले में मिला था, उस समय मैं एक फैशन मॉडल हुआ करता था. मैंने एक इंटरनेशनल डिज़ाइनर का शो ‘Gianfranco Ferré’ किया था और मैंने अपनी पत्नी द्वारा संभाले जाने वाले एक एजेंसी के जरिए ये शो किया था. फिर हमने बात करना शुरू किया और एक-दूसरे के टच में रहे. मैंने बहुत जल्दी फैसला कर लिया था कि, मुझे उनसे शादी करनी है और वह भी शादी करने के लिए तैयार थीं. ऐसी है हमारी कहानी.


एक्टर नहीं बनना चाहते थे सुधांशु पांडे


सुधांशु पांडे टीवी सीरियल में आने से पहले कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, जिनमें ‘2.0’ और ‘सिंह इज किंग’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि, वह एक्टर नहीं बनना चाहते थे. एक्टर ने इंटरव्यू में कहा, “मैं आर्मी स्कूल में पढ़ता था और मैं वास्तव में आर्मी ऑफिसर बनने का इच्छुक था, मेरे ज्यादातर क्लासमेट्स देश की सेवा कर रहे हैं. वे अब हाई रैंक के ऑफिसर हैं और मैं यहां हूं. ये सब संयोग से हुआ. जब मैं 19 साल का था, तब मैंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी, मैंने टीनेज में ही कमाना शुरू कर दिया था और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.”


सुधांशु पांडे के बेटे बनना चाहते हैं एक्टर


सुधांशु और मोना के दो बेटे निर्वाण और विवान हैं. उनके दोनों बच्चे अपने पिता की तरह एक्टर बनना चाहते हैं. इस बारे में बात करते हुए सुधांशु ने कहा, “मैंने करियर का चुनाव अपने बेटों पर छोड़ दिया है, हालांकि मेरा बड़ा बेटा इस क्षेत्र में आने की तैयारी जरूर कर रहा है. वह खुद को फिजिकल ट्रेनिंग, एक्शन स्किल्स और जिम्नास्टिक से लेकर कई तरह से तैयार कर रहा है और उसने मेरे दोस्त नील नितिन मुकेश को भी कुछ समय के लिए असिस्ट किया है. वह फिल्म निर्माण और अभिनय में शामिल हर चीज का ज्ञान हासिल करने की कोशिश कर रहा है. मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि, वह अपने लक्ष्यों के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं.”


यह भी पढ़ें


Dance Deewane Juniors के सेट पर रोमांटिक हुए Karan Kundrra और Tejasswi Prakash, डांस से स्टेज पर लगाई आग


Ranbir Alia Love Story: सिर्फ ब्रह्मास्त्र ही नहीं, रियल लाइफ में भी रणबीर-आलिया की लव स्टोरी का टर्निंग प्वाइंट है 'केसरिया' सॉन्ग