Anupama के दो साल पूरे होने पर Sudhanshu Pandey ने अपने कैरेक्टर Vanraj के बारे में कह दी ऐसी बात, सुनकर रह जाएंगे हैरान
Sudhanshu Pandey Revelation: स्टार प्लस के शो अनुपमा को हाल ही में 2 साल पूरे हुए हैं, इस मौके पर सुधांशु पांडे ने अपने कैरेक्टर वनराज के बारे में खुलकर बात की.
Sudhanshu Pandey On Anupama: सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) की गिनती टीवी के पॉपुलर एक्टर में होती है. इन दिनों वो स्टार प्लस के टॉप सीरियल अनुपमा में वनराज की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. सुधांशु (Sudhanshu) के एक्टिंग करियर की बात करें तो 2 दशक से ज्यादा वो इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं. अनुपमा बेशक सुधांशु (Sudhanshu Pandey Debut Show) का डेब्यू टीवी शो है लेकिन इससे पहले वो कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. हालांकि एक्टर को उनके डेब्यू शो से काफी पॉपुलैरिटी हासिल हो रही है. एंग्री यंग मैन वनराज (Vanraj) के रूप में सुधांशु को हर कोई खूब पसंद कर रहा है. अब हाल ही में स्टार प्लस के शो अनुपमा (Anupama) को 2 साल पूरे हुए हैं, इस मौके पर सुधांशु ने एक इंटरव्यू में खुलकर अपने कैरेक्टर के बारे में बात की.
एक्टर ने इसी दौरान बताया कि आखिर आर्टिस्ट के तौर पर इस शो के जरिए उन्हें कैसे ग्रोथ मिली है. इतना ही नहीं बल्कि सुधांशु ने ये भी बताया कि उनके ऑनस्क्रीन कैरेक्टर को देख लोग उन्हें कैसे जज करते हैं. सुधांशु (Sudhanshu) ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि एक्टर के तौर पर मुझे ऐसा लगता है कि मेरी जर्नी काफी अच्छी रही है. क्योंकि मुझे अक्सर ऐसा सुनने में आता था कि जब डेली शॉप में एक्टर सालों तक एक ही कैरेक्टर प्ले कर थक से जाते हैं. लेकिन इस मामले में खुद को मैं बहुत ही ज्यादा खुशनसीब मानता हूं, क्योंकि मुझे ऐसा कैरेक्टर मिला.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Watch: सलमान खान की शादी पर सुष्मिता सेन का थ्रोबैक वीडियो वायरल, बताया क्यों अब तक सिंगल हैं दबंग खान?
वैसे तो मेरा कैरेक्टर पुरुष प्रधान है, लेकिन मेल लीड से देखा जाए तो कहीं ज्यादा शानदार है. इस शो में कई करेक्टर के कई चेहरे भी दिखाए गए हैं.हर किरदार में अपनी एक खूबी है, जिसे देखने के बाद मुझे ऐसा महसूस होता है कि हर बार ही शो में मुझे एक नया मुकाम मिलेगा. सुधांशु (Sudhanshu Pandey) ने अपने कैरेक्टर के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि ये बिल्कुल ही अलग तरह का है, कभी तो गुस्सा हो जाता है, तो कभी एकदम कोमल ह्र्दय वाला.
View this post on Instagram
शो में वनराज (Vanraj) के कैरेक्टर को ऐसा दिखाया गया है कि वो अपने परिवार से काफी जुड़ा हुआ है और अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकता है. वो एक ऐसा कैरेक्टर है जो अपने परिवार को हर कीमत पर खुश रखना चाहता है, सिक्योर और प्राउड फील करवाना चाहता है. लेकिन अगर उसके दूसरे पहलू की बात करें तो बहुत जल्दी गुस्सा आता है और अपनी इगो पर हर बात को ले लेता है. सुधांशु (Sudhanshu) ने ये भी कहा कि वो अपने कैरेक्टर के लिए वो 100 प्रतिशत देने की कोशिश में हमेशा लगे रहते हैं.
ये भी पढ़ें:- Mika Singh का दिल जीतने में कामयाब हुई कोलकाता की ये हसीना, क्या जल्द बनेगी Mika Di Vohti?