Anupama: अनुपमा में वनराज का किरदार निभा रहे सुधांशु पांडे ने किया खुलासा, बोले- 'कई बड़े प्रोजेक्ट्स को रिजेक्ट किया'
Sudhanshu Pandey Revealed: सुधांशु ने बताया कि उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिले लेकिन उन्होंने उनके लिए हामी नहीं भरी. उनका कहना था कि वे किसी के आगे झुकना नहीं चाहते थे.
![Anupama: अनुपमा में वनराज का किरदार निभा रहे सुधांशु पांडे ने किया खुलासा, बोले- 'कई बड़े प्रोजेक्ट्स को रिजेक्ट किया' Sudhanshu Pandey playing the role of Vanraj in Anupamarevealed Rejected many big projects Anupama: अनुपमा में वनराज का किरदार निभा रहे सुधांशु पांडे ने किया खुलासा, बोले- 'कई बड़े प्रोजेक्ट्स को रिजेक्ट किया'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/21/35878c3145a2364469374413faca8b481684658602985646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupama Vanraj: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में वनराज का किरदार निभा रहे सुधांशु पांडे ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. हालांकि एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाने से पहले सुधांशु आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे. टीवी के अलावा सुधांशु ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. लेकिन उनके बारे में एक खास बात ये है कि सुधांशु भारत के पहले बॉयज बैंड के सदस्य भी रह चुके हैं. इस बैंड से अलग होने के बाद सुधांशु ने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और अब अनुपमा के जरिए खूब शोहरत कमा रहे हैं.
सुधांशु ने ईटाइम्स टीवी को इंटरव्यू देते हुए बताया कि उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिले लेकिन उन्होंन उनके लिए हामी नहीं भरी. उनका कहना था कि वे किसी के आगे झुकना नहीं चाहते थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्मों से ज्यादा पॉपुलैरिटी टीवी सीरीयल से मिली और अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने के बाद से उनकी फैन फॉलोविंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है.
'हम ऐसे काम न करें जिससे हमें फ्यूचर में पछताना पड़े'
सुधांशु पांडे ने कहा, 'मुझे कई बड़े प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए, मुझे कई बड़े प्रोजेक्ट्स के लीड रोल निभाने के लिए पेशकश की गई. लेकिन उनकी कुछ शर्तें थीं जिन पर मैं कभी सहमत नहीं हो सकता.' सुधांशु ने ऑफर ठकराने की वजह बताते हुए कहा, 'बात यह है कि हम सब सेल्फ मेड लोग हैं और इस वजह से मैं किसी के सामने गलत की वजह से सिर नहीं झुकाना चाहता था. यह हमारे लिए जरूरी है कि हम ऐसे काम न करें जिससे हमें फ्यूचर में पछताना पड़े. मैंने कुछ चीजें इसलिए नहीं कीं क्योंकि वो मुझे ठीक नहीं लगीं और इसलिए मुझे वो प्रोजेक्ट नहीं मिले.'
'सुधांशु ने की प्रियंका चोपड़ा की तारीफ'
इस दौरान सुधांशु ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की तारीफ की जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने खराब एक्सपीरियंस पर खुलकर बात की. सुधांशु ने बताया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने उनके साथ ही आर्मी स्कूल से पढ़ाई की है. प्रियंका उनकी जूनियर थीं. बता दें कि सुधांशु पांडे उत्तराखंड के रहने वाले हैं और फिलहाल वह टीवी शो 'अनुपमा' में वनराज की भूमिका अदा करते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty ने बेटे वियान को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, एक्ट्रेस ने शेयर की अपने लाड़ले की ये फनी वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)