Sudhanshu Pandey: अनुपमा फेम सुंधाशु पांडे का खुलासा, एक समय था Top Models में शुमार
Sudhanshu Pandey: छोटे पर्दे के बड़े कलाकार सुधांशु पांडे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पुरानी तस्वीर शेयर कर संघर्ष के दिनों को याद किया है.
![Sudhanshu Pandey: अनुपमा फेम सुंधाशु पांडे का खुलासा, एक समय था Top Models में शुमार Sudhanshu Pandey shared throwback photo on instagram and reveals about his struggle Sudhanshu Pandey: अनुपमा फेम सुंधाशु पांडे का खुलासा, एक समय था Top Models में शुमार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/abb27f0b890c4b4fc32c54da3d5c5b72_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sudhanshu Pandey: टीवी के मशहूर शो अनुपमा (Anupama) में वनराज का किरदार निभाने वाले कलाकार सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) अपनी एक्टिंग स्किल के लिए बहुत फेमस हैं. पांडे ने फिल्मी दुनिया से लेकर छोटे पर्दे पर दमदार कलाकारी के दम पर अपना नाम काफी रोशन किया है. इस बीच सुंधाशु पांडे ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए अपने संघर्ष के समय का जिक्र किया है.
टॉप मॉडलों में शुमार थे सुधांशु पांडे
काफी लंबे अरसे से अभिनय की दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाले सुधांशु पांडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो को शेयर किया है. जिसकी जरिए वे अपने पुराने दिनों का एक किस्सा भी शेयर कर रहे हैं. सुधांशु ने अपना एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाला है और उसमें कैप्शन देकर लिखा है कि कभी-कभी खुद को ये याद दिलाना काफी अच्छा होता है कि आपने कहां से शुरुआत की थी और मौजूदा वक्त में आप कहां आकर पहुंचे हैं. ताकि आप जब भी आपने जीवन में पीछे की ओर मुड़कर देखेंगे तो अपने सिर झुकाकर अपने भगवान को धन्यवाद कह सकें. आज मैं जो भी हो उसके लिए मैं भगवान का शुक्रियादा करना चाहता हूं. मेरी यह फोटो 20-21 साल की उम्र के आस-पास की है. उस समय मैं देश के टॉप मॉडल्स में से एक हुआ करता था.
View this post on Instagram
टीवी के साथ-साथ फिल्मों में सुधांशु ने दिखाया है दमखम
यूं तो सुधांशु पांडे भारत के सबसे फेमस टीवी सीरियल अनुपमा का अहम हिस्सा हैं. लेकिन टीवी से पहले सुधांशु ने कई सारी बॉलीवुड फिल्में भी की हैं. जिनमें साउथ के सुपरस्टार दिग्गज एक्टर रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म रोबॉट भी शामिल है. इसके साथ ही सुधांशु पांडे ने बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार की सिंह इज किंग मूवी में अहम रोल अदा किया था. इसके अलावा सुधांशु ने इमरान हाशमी के संग फिल्म मर्डर में भी काम किया है.
टीवी के दर्शक हैं काफी अलग
इसके अलावा हाल ही एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सुधांशु पांडे ने यह खुलासा किया था कि टीवी की दुनिया के दर्शकों का आधार फिल्म और वेब सीरीज के फैन्स बिल्कुल अलग है. छोटे पर्दे पर आपको अपने काम को और भी जिम्मेदारी से निभाना पड़ता है. सुधांशु ने टीवी के शो केबीसी, बिग बॉस और कॉफी विद करण को लेकर अपने विचार रखते हुए बताया है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सलमान खान और करण जौहर जैसी हस्तियों को टीवी शो के बाद और ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है.
Akshara Singh की नूरानी सूरत देख पिघला लाखों का दिल, कातिल अदाओं पर मर मिटे चाहने वाले
Sonali Bendre Cancer Journey: कैंसर सर्जरी के बाद सोनाली बेंद्रे का हाल जान रो पड़ेंगे आप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)