Sugandha Mishra Baby Shower: प्रेग्नेंट सुगंधा मिश्रा की हुई गोद भराई रस्म, ग्रीन साड़ी में पति संग एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
Sugandha Mishra Pregnant: सुगंधा मिश्रा और डॉ. संकेत भोसले जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. इस जोड़े ने हाल ही में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लिए एक बेबी शॉवर पार्टी रखी.
![Sugandha Mishra Baby Shower: प्रेग्नेंट सुगंधा मिश्रा की हुई गोद भराई रस्म, ग्रीन साड़ी में पति संग एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप Sugandha Mishra Pregnant baby shower ceremony actress flaunted her baby bump with her husband Sanket Bhosale Sugandha Mishra Baby Shower: प्रेग्नेंट सुगंधा मिश्रा की हुई गोद भराई रस्म, ग्रीन साड़ी में पति संग एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/28/9496c38f306d66de85071ce3e6e4d42c1698496936863618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sugandha Mishra Sanket Bhosale Baby: स्टैंडअप-कॉमेडियन कपल सुगंधा मिश्रा और डॉ. संकेत भोसले जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज फैंस को दी थी. अब इस जोड़े ने हाल ही में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लिए एक बेबी शॉवर पार्टी रखी.
प्रेग्नेंट सुगंधा मिश्रा की हुई गोद भराई रस्म
गोदभराई में महाराष्ट्रीयन परंपराओं को फॉलो किया गया, जिसमें बर्फी-पेड़ा, ओटी-भरन और धनुष बाण जैसी सभी रस्में शामिल थीं. इस पार्टी में सबसे जल्दी डायपर बदलने जैसे कुछ मजेदार गेम भी खेले गए. इस मौके पर सुगंधा ने कहा, 'मैंने डायपर बदलने की प्रतियोगिता जीत ली. संकेत और मैंने एक गाने पर भी प्रस्तुति दी, जो मेरे द्वारा लिखा गया था और हम दोनों ने इसे गाया. इसका टाइटल 'नया मेहमान आने वाला है' था'.
ग्रीन साड़ी में पति संग एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
वहीं बेबी शॉवर के मौके पर संकेत ने कहा, 'मुझे खुशी है कि हमने बहुत मज़ा किया और सुगंधा को मुस्कुराते हुए और पार्टी का आनंद लेते हुए देखना अच्छा लगा. अब हम भगवान के आशीर्वाद से नन्हें बच्चे के जल्द आने का इंतजार कर रहे हैं'.
इससे पहले सुगंधा ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर थी जिनमें वे अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रही हैं. इन फोटोज में उनके साथ उनके पति संकेत भी नजर आ रहे हैं. सुगंधा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वे समुद्र के किनारे दिखाई दे रही हैं.
अपने बेबी बंप शूट के लिए एक्ट्रेस ने वाइन कलर का हाई थाई स्लिट गाउन पहना है. बता दें कि सुगंधा मिश्रा ने 26 अप्रैल, 2021 कॉमेडियन, एक्टर और डॉक्टर संकेत भोंसले से शादी की थी.
यह भी पढ़ें: Rubina Dilaik ने प्रेग्नेंसी में सेट किए फैशन गोल्स, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखी ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)