जेल में कैद महाठग सुकेश चंद्रशेखर खोल रहा है चाहत खन्ना के राज, नए दावें को लेकर मचा था बवाल
जेल में कैद सुकेश चंद्रशेखर ने टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना के उन दावों को खारिज किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुकेश उनसे शादी करना चाहता था.
![जेल में कैद महाठग सुकेश चंद्रशेखर खोल रहा है चाहत खन्ना के राज, नए दावें को लेकर मचा था बवाल Sukesh Chandrasekhar Hits Back At Chahatt Khanna Says I Am Not Desperate जेल में कैद महाठग सुकेश चंद्रशेखर खोल रहा है चाहत खन्ना के राज, नए दावें को लेकर मचा था बवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/2e487a671fe5ac426b7dae19c2b73e301675517662890632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने एक और बयाना में दावा किया है कि टीवी सीरियल एक्ट्रेस चाहत खन्ना जब तिहाड़ जेल में उनसे मिलने आई थीं, तब उसने एक्ट्रेस को कभी प्रपोज नहीं किया था. चंद्रशेखर का बयान खन्ना की तरफ से तब आया जब एक्ट्रेस ने इस बारे में दावा किया था.
चाहत खन्ना ने कहा था, "वह तिहाड़ जेल में उनसे मिलने के बाद फंस गई थी, जहां वह उसके सामने घुटनों के बल बैठ गया और शादी का प्रस्ताव रखा. जब उसने उसे बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, तो चंद्रशेखर ने कहा कि उसका पति उसके लिए सही आदमी नहीं है."
चाहत खन्ना ने यह भी बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से उनसे जुड़े कथित जबरन वसूली मामले में उन्हें समन करने के बाद ही पता चला कि चंद्रशेखर तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता का भतीजा नहीं हैं.
चाहत खन्ना के दावों को सुकेश ने किया खारिज
राजधानी की मंडोली जेल में बंद चंद्रशेखर ने मीडिया को लिखे एक पत्र में दावा किया है कि उनसे चाहत खन्ना को कभी प्रपोज नहीं किया और वह किसी फिल्म प्रोडक्शन के ऑफर के लिए आई थीं, जो ईडी को दिए उसके बयान में भी दर्ज है.
सुकेश चंद्रशेखर ने कहा, "मुझे डेट करने या उन महिलाओं के साथ रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है, जो पहले से शादीशुदा हैं या जिनके बच्चे हैं. मैं चाहत जैसे इन गोल्ड डिगर (इस शब्द का इस्तेमाल उन महिलाओं के लिए किया जाता है, जिन पर पैसों के लिए अमीरों साथ रिलेशनशिप बनाने या उनके साथ शादी करने के आरोप लगते हैं) की तरह हताश नहीं हूं. चाहत, निक्की से मेरा जुड़ाव सिर्फ प्रोफेशनल कारणों से रहा है, जिसके लिए मीटिंग्स हुईं और एडवांस दिया गया."
आगे उसने कहा, "अगर वह मुझसे मिलने तिहाड़ आई थी या मैं उसे कॉल कर रहा था, जैसा कि वह दावा करती है. तो उसने 2018 के बाद से किसी को या पुलिस को कुछ भी क्यों नहीं बताया? इतने सालों में उसे शिकायत करने से क्या रोक रहा था?"
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)