टेलीविजन पर लौट रहीं सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की 'सुलोचना'
![टेलीविजन पर लौट रहीं सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की 'सुलोचना' Sulochana Of Serial Pavitra Rishta Returning To The Television टेलीविजन पर लौट रहीं सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की 'सुलोचना'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/21162337/archana.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: टेलीविजन सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से 'सुलोचना' के रूप में पहचानी जाने वाली अभिनेत्री सविता प्रभुणे ने कहा कि वह तीन साल के अंतराल बाद टेलीविजन पर लौट रही हैं. अभिनेत्री टेलीविजन चैनल लाइफ ओके के आने वाले सीरियल 'इंतकाम एक मासूम का' के साथ वापसी कर रही हैं. यह बदला लेने की कहानी है. इसमें अविनाश सचदेव, मानव गोयल और रिकी पटेल जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
सविता ने कहा, "हां, मैं टेलीविजन सीरियल 'इंतकाम एक मासूम का' के साथ 3 साल बाद टेलीविजन पर वापसी कर रही हूं."
उन्होंने कहा, "पिछले तीन सालों से मैं हिंदी सीरियलों से दूर थी, क्योंकि मैं मराठी सीरियलों में काम कर रही थी. लेकिन अब मैं 'इंतकाम एक मासूम का' के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हूं. यह एक अनूठा कॉन्सेप्ट है, जिसे टेलीविजन पर पहले नहीं देखा गया है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)