Fahmaan Blast On Sumbul Toqueer : सुंबुल तौकीर टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, बिग बॉस शो के बाद से उनके करियर में और चार चांद लग गए. वहीं इस शो के दौरान उनके दोस्त और को एक्टर फहमान खान सुंबुल का काफी साथ देते दिखे थे. लेकिन बिग बॉस के बाहर निकलने के बाद से ही दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई थी. इस बारे में खुद एक्टर फहमान खान ने रिवील किया था. हाल ही में इमली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर और फहमान खान के बीच हुए विवाद पर अब सुंबुल और उनके पिता तौकीर खान का बयान सामने आया है.


क्या था मामला
फहमान खान ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने अपने और सुंबुल के झगड़े के बारे में कुछ बातें कही थीं. एक्टर ने कुछ रिविलेशन्स किए थे जिसके बाद से सुंबुल ने चुप्पी साध ली थी. एक्टर ने अपने इंटरव्यू में कई आरोप और क्लेम किए थे. उन्होंने सुंबुल संग हुए इस विवाद की वजह सुंबुल के पिता को बताया था. वहीं सुंबुल ने इस मामले में चुप्पी इसलिए भी रखी थी क्योंकि हाल ही में उनका पैट भी गुजर गया था. ऐसे में सुंबुल और उनके पिता तौकीर खान दोनों ही एक्टर के आरोपों पर जवाब देने के लिए हाजिर नहीं थे.


क्या बोलीं सुंबुल?


ऐसे में सेलिब्रिटी पब्लिसिस्ट प्रशांत गोलेचा ने इस मामले में सुंबुल की तरफ से ऑफीशियल कमेंट किया है.टेलीचक्कर के मुताबिक, प्रशांत गोलेचा ने कहा- अभी सुंबुल और उनके फादर इस स्थिति में नहीं है कि मामले में कुछ कमेंट कर सकें. बस में सबको अपनी तरफ से शुभकामनाएं देता हूं.' वहीं फहमान खान का एक ट्वीट सामने आया था जिसमें उन्होंने फैंस से रिक्वेस्ट की थी कि वे इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी को गलत बना कर पेश न करें और हेट स्पीच न फैलाएं. सुंबुल और फहमान के बीच चल रही इस लड़ाई को देख कर फिलहाल तो नहीं  लगता कि अभी ये लड़ाई रुकने वाली है.


ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: जब 9 साल की उम्र में ही दिल दे बैठे थे Shahid Kapoor, पिता राजेश ने देख ली थी लड़की की फोटो, बोले- 'मैं डर गया था'