Sumbul Touqeer Khan: घर से बाहर आते ही इस शख्स मिलने पहुंचीं सुंबुल, एक्टर संग उड़ चुके हैं अफेयर के चर्चे
Sumbul Touqeer Khan Fahmaan Khan Video: सुंबुल तौकीर खान शो से बाहर आने के बाद अपने पक्के दोस्त फहमान खान से मिली हैं और फहमान ने वीडियो में एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया.
![Sumbul Touqeer Khan: घर से बाहर आते ही इस शख्स मिलने पहुंचीं सुंबुल, एक्टर संग उड़ चुके हैं अफेयर के चर्चे Sumbul Touqeer Khan Fahmaan Khan Together Video after Bigg Boss 16 Eviction of Sumbul Sumbul Touqeer Khan: घर से बाहर आते ही इस शख्स मिलने पहुंचीं सुंबुल, एक्टर संग उड़ चुके हैं अफेयर के चर्चे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/20b2f2dfe2a19b36cb8551a2fe7686151675674024898657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sumbul Touqeer Khan Fahmaan Khan Together: हाल ही में 'बिग बॉस 16' में काफी शॉकिंग एविक्शन हुआ था. करण जौहर ने आकर जैसे ही बताया कि शो से अब सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) का सफर खत्म हो गया तो फैंस काफी गहरे सदमे में आ गए थे. लोगों को सुंबुल में 'बिग बॉस' विनर नजर आर रहा था. 'बिग बॉस 16' के ग्रैंड फिनाले में अब सिर्फ एक हफ्ता बाकी है और फिनाले से चंद दिन पहले बाहर निकलने के बाद सुंबुल अपने परिवार और दोस्तों के संग समय बिता रही हैं. हाल ही में उन्हें उनके पक्के वाले दोस्त यानी फहमान खान (Fahmaan Khan) के साथ स्पॉट किया गया था.
सुंबुल से मिले फहमान
'इमली' फेम जोड़ी फहमान खान (Fahmaan Khan) और सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) देश में सबसे पसंदीदा टीवी जोड़ियों में से एक बन गए हैं. उनकी ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड की हर कोई तारीफ करता है और जब भी वे साथ होते हैं, तो वे जो कुछ भी करते हैं वह एंटरटेनमेंट न्यूज में सुर्खियां बटोर लेते हैं. और आज भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. फहमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो डाला जिसमें वह फैंस से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिर खुलासा करते हैं कि वह सुम्बुल से मिल चुके हैं.
View this post on Instagram
सुंबुल से मिलने को बेताब थे फहमान
इस वीडियो को देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि फहमान खान (Fahmaan Khan) और सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) इतने लंबे समय के बाद मिले हों. फहमान ने खुलासा किया कि वह कहता रहा कि सुम्बुल को विजेता के रूप में आना चाहिए और अगर वह नहीं आती है तो भी वे जल्द ही मिलेंगे. सुम्बुल हैरान हो जाती है और कहती है कि उसके ऐसे बात करने की वजह से ही वह इतनी जल्दी बाहर है. बहरहाल, दोनों को एक साथ देखना बहुत अच्छा लगा.
ये भी पढ़ें:-आखिर क्यों शाहरुख खान ने खुद को मान लिया था 'गे', कहा था- 'मैं जिन भी हीरोइनों के साथ...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)